
उदयपुर को मिले सबसे बड़े हुंनरबाज
उदयपुर। शी सर्किल इंडिया द्वारा आयोजित उदयपुर गोट टैलेंट के ग्रैंड फिनाले में डेढ़ सौ से ऊपर प्रतिभागियों में से चुनकर आए 30 फाइनलिस्ट ने फाइनल में अपनी जगह बनाई वह उसमें से उदयपुर को सबसे बड़े हुंनरबाज मिलें। शी सर्कल इंडिया संस्थापिका तारिका भानुप्रताप ने बताया कि इस टैलेंट हंट कम्पीटीशन में नृत्य गीत इंस्ट्रूमेंट कॉमेडी पोएट्री एक्टिंग हूला हूप जैसे कई परफॉर्मिंग आर्ट्स शामिल किए गए थे। बच्चों से लेकर बड़ों तक प्रतिभाएं प्रतिभाओं की अपार क्षमता है इसी को देखते हुए पिछले एक महीने से चार ऑडिशन व सेमीफाइनल के बाद रविवार को इस कार्यक्रम का ग्रांड…