
स्वच्छता में उदयपुर की ऊंची उड़ान, देश में 13वीं, प्रदेश में तीसरी रैंक
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की घोषणा नगर निगम प्रशासक व कलक्टर नमित मेहता और आयुक्त के प्रयास लाए रंग 12500 में से 10478 अंक मिले उदयपुर को उदयपुर, 17 जुलाई। पर्यटन के क्षेत्र में विश्व स्तर पर विशिष्ट मुकाम हासिल कर चुकी झीलों की नगरी उदयपुर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार उंची उड़ान भरी। नगर निगम प्रशासक व जिला कलक्टर नमित मेहता और आयुक्त अभिषेक खन्ना के प्रयासों से उदयपुर इस बार देश भर में 13वें और राजस्थान में तीसरे पायदान तक पहुंचने में सफल रहा। पिछली बार उदयपुर की देश में रैंक 1241 थी। जिला प्रशासन के निर्देशन में…