
राजस्व संबंधी दस्तावेजों पर बिखरी धूल, बारिश ने तहसील के रिकॉर्ड को धोया
-राजस्व रिकॉर्ड के अवैध खेल को खत्म करने की साजिश तो नहीं? डूंगरपुर, 14 जुलाई. डूंगरपुर तहसील कार्यालय में बेशकीमती राजस्व दस्तावेजों के नष्ट होने का मामला अब सामान्य लापरवाही से कहीं ज्यादा गहराता नजर आ रहा है। आरोप यह भी लग रहे हैं कि यह महज एक संयोग नहीं, बल्कि पूर्व में रिकॉर्ड से जुड़े अवैध कार्यों को मिटाने की साजिश हो सकती है। मामला तहसील प्रशासन की कार्यशैली, जवाबदेही और पारदर्शिता को कटघरे में खड़ा कर रहा है। पिछले सप्ताह बारिश के दौरान तहसील कार्यालय परिसर के पीछे खुले में पड़े सैकड़ों दस्तावेज बारिश में पूरी तरह भीग…