
तीन साल से फरार ‘लुटेरी दुल्हन’ गिरफ्तार, लाखों की ठगी का खुलासा
उदयपुर, 12 जुलाई : झाड़ोल थाना पुलिस ने तीन वर्ष से फरार चल रही ‘लुटेरी दुल्हन’ जानवी जयश सोलके को सूरत (गुजरात) से धर दबोचकर बड़ी ठगी का पर्दाफाश किया है। जानवी पर आरोप है कि उसने शादी का नाटक रचकर 3.10 लाख रुपये एवं स्वर्णाभूषण लेकर दूल्हे को ठगकर फरार हो गई थी। शादी का बहाना, लाखों की ठगी फरवरी 2022 में झाड़ोल निवासी हिम्मतकुमार भण्डारी और उनकी पत्नी लक्ष्मीदेवी ने कमलेश टेलर (फलासिया) से कहा कि वे जानवी को जानते हैं और रिश्ता पक्का करा देंगे। 22 फरवरी 2022 को हिम्मतकुमार, लक्ष्मीदेवी, जानवी और शांता बाई फलासिया पहुंचे। कमलेश ने तयशुदा 3.10 लाख रुपये हिम्मतकुमार को अदा किए…