
सागवाड़ा पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, एक नाबालिग भी डिटेन, परीक्षा देकर लौट रहीं छात्राओं का पीछा कर की अश्लील हरकतें, पावर बाइक भी जब्त
डूंगरपुर, 9 जुलाई। परीक्षा देकर लौट रही कॉलेज छात्राओं से छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले एक युवक को सागवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, वहीं उसका साथ दे रहे एक नाबालिग को डिटेन किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त पावर बाइक भी जब्त कर ली है। सागवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया कि 6 जुलाई को पाडवा निवासी 21 वर्षीय दीपिका पाटीदार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि वह अपनी सहेलियों रोशनी और दिशा के साथ स्कूटी से सागवाड़ा के एक निजी कॉलेज में परीक्षा देने आई थी।…