
रामसर वेटलैंड सिटी उदयपुर की झीलों की मूल सीमाओं पर हो सीमांकन
उदयपुर ,1 जून, उदयपुर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रामसर वेटलैंड सिटी का दर्जा प्राप्त किए हुए चार महीने हो चुके है लेकिन अभी भी उदयपुर के छोटे- बड़े तालाबों( वेटलैंड) का अधिकतम भराव तल के आधार पर सीमांकन नहीं किया जा सका हैं। रविवार को आयोजित झील प्रेमियों के संवाद में इस पर चिंता व्यक्त की गई। संवाद में डॉ अनिल मेहता ने कहा कि वेटलैंड सिद्धांतों व नियमों के आधार पर झीलों की मूल सीमाओं का सीमांकन कर , उस सीमा के आधार पर जोन ऑफ इंफ्लूएंस का निर्धारण करना सम्बन्धित एजेंसियों की जिम्मेदारी हैं । एन जी टी…