
चोरी व लूट का आरोपी बन्दूक के साथ गिरफ्तार
उदयपुर, 28 जनवरी : जिले की गोगुन्दा थाना पुलिस ने चोरी, नकबजनी और लूट के आरोपी हकरा को पाटिया के जंगलों से गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि पाटिया से झाल जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध टोपीदार बन्दूक के साथ खड़ा है और लोगों को डरा रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध को गिरफ्तार किया, जिसने अपना नाम हकरा निवासी नाल थाना गोगुन्दा बताया। हकरा करीब दो साल से लूट के प्रकरण में फरार था। आरोपी ने बताया कि उसके पास बन्दूक का कोई वैध लाइसेंस नहीं है। हकरा पहले…