
स्वायत शासन मंत्री को होटलों के अनुज्ञा नवीनीकरण में आ रही परेशानी से कराया अवगत
उदयपुर। होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान द्वारा होटल एवं रेस्टोरेंट के नगर निगम,उदयपुर द्वारा वर्ष 2025 अनुज्ञा नवीनीकरण की प्रक्रिया को जटिल करने के विरोध में स्वायत शासन मंत्री जाबर सिंह खर्रा को ज्ञापन दिया गया। फेडरेशन के उदयपुर संभाग अध्यक्ष राकेश चौधरी ने बताया कि नगर निगम आयुक्त ने दिनांक 4/12/2024 को आम सूचना जारी कर होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय, किराणा, ठेला, डेयरी, बेकरी, मिठाई, पान, खाद्यान्न एवं अन्य पदार्थ बिक्री की दुकानों के अनुज्ञा नवीनीकरण फार्म के साथ निम्न दस्तावेज लगाने के आदेश जारी किए। क्रमश: रजिस्ट्री/ किराया चिट्ठी/ नामांतरण पत्र/ गिरवी नामा, लाइट बिल, भू उपयोग परिवर्तन (व्यवसायिक), भवन/…