02 अक्टूबर बुधवार सूर्य ग्रहण विशेष
सूर्य ग्रहण में रिंग ऑफ फायर एक सामान्य खगोलीय प्राकृतिक घटना बांसवाड़ा . राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरथून के अब्दुल कलाम आजाद विज्ञान क्लब के तत्वाधान में *सूर्य ग्रहण एक प्राकृतिक घटना विषयक संगोष्ठी* नासिर अली अंसारी व्याख्याता रसायन के सानिध्य मे प्रखर राजस्थान अभियान के अन्तिम चरण में निपुण मेले के पूर्व तैयारी मे आयोजित की गई जिसमें सूर्य ग्रहण से संबंधित विभिन्न जिज्ञासाओ का समाधान किया गया। प्रारम्भ में सस्था प्रधान अरुण व्यास ने कहा कि सूर्य ग्रहण एक सामान्य खगोलीय प्राकृतिक घटना है और जनजाति बहुल ग्रामीण इलाकों में विभिन्न ग्रहण चाहे सुर्य ग्रहण या चन्द्र ग्रहण…
