राज्य स्तरीय विद्यालयी 19 वर्ष छात्र हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ
प्रदेश की 43 टीमों के 764 खिलाड़ी ले रहें हैं भाग मेजबान टीम सत्र पर्यंत फ़तह स्कूल उदयपुर ने बूंदी को 19- 0 से हरा कर धमाकेदार शुरुआत की उदयपुर 4 अक्टूबर/ 68वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी 19 वर्ष छात्र हॉकी प्रतियोगिता आज पीएम श्री राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपोल में शुरू हुई। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि नगर निगम के उप महापौर पारस सिंघवी थे। अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला सचिव कुलदीप शर्मा ने की । विशिष्ट अतिथि दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की साध्वी चिन्मया भारती, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक लोकेश भारती, उप जिला शिक्षा अधिकारी…
