
राजसमंद : भव्य झील आरती को देखने उमड़ा नगरवासियों का सैलाब
नौ चौकी पाल पर भव्य झील पूजन का हुआ आयोजन, इक्कीस हजार दीपों से जगमगाई झील सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ और राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी की रही गरिमामय उपस्थिति राजसमंद, 28 अक्टूबर। सोमवार शाम को राजसमंद झील स्थित नौ चौकी पाल पर भव्य झील पूजन और महाआरती का आयोजन पूरे उल्लास और भक्तिभाव से संपन्न हुआ। शाम 6 बजे से 8:30 बजे तक चले इस कार्यक्रम में नौ चौकी पाल को 21,000 दीपों से रोशन किया गया, जो देखने में अद्भुत और मंत्रमुग्ध कर देने वाला दृश्य था। परिसर को रंग-बिरंगी लाइटिंग से सजाया गया था, जिसने कार्यक्रम…