सुहालका समाज का की पहली गरबा नाईट में सैकड़ो महिलाओं एवं युवाओं ने किया सामूहिक गरबा
उदयपुर 13 अक्टूबर '24 सुहालका (कलाल) महासभा, उदयपुर द्वारा सुहालका समाज की पहली गरबा नाइट से. 14 स्थित सुहालका भवन में आयोजित की गई जिसमें समाज की सैकड़ो महिलाओं और युवाओं ने माता जी की आरती के बाद सामूहिक रूप से गरबा कर सामाजिक समरसता का परिचय दिया. सुहालका समाज के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सुहालका ने बताया कि पहली बार आयोजित हुई इस नाइट में शामिल हुए सभी बच्चों को पारितोषिक वितरित किए गए. समाज की नन्ही बालिकाओं का समाज की और से कन्या पूजन भी किया गया. सनाज के महामंत्री रजनीश माहुर ने जानकारी दी कि बेस्ट गरबा डांसर…