
बहुचर्चित निधी पंचाल दहेज हत्या के आरोप में पति, ससुर एवं सास गिरफ्तार
तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा डूंगरपुर, 02 जुलाई (ब्यूरो)। शहर की प्रतापनगर कॉलोनी में गत दिनों विवाहिता निधि पंचाल की संदिग्ध परिस्थितियों मेंं हुई मौत तथा मृतका के पीहर पक्ष की ओर से दर्ज कराईगई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज किया था। जिसमें पुलिस ने मृतका के पति, ससुर एवं सास को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया। कोतवाली पुलिस के अनुसार भोपालवाड़ी थाना धानमण्डी उदयपुर निवासी यश कुमार पुत्र दामोदरलाल पंचाल ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखवाते हुए बताया था कि 24 जून…