उदयपुर, 28 अक्टूबर : शहर के बड़गांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने जमीन के फर्जी मालिक बनकर 17 लाख रुपए हड़पने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान महेन्द्र कुमार उर्फ बबलु पुत्र रामलाल निवासी खांजीपीर तथा रामा पुत्र खातु निवासी चौकडिया नाल फला थाना नाई के रूप में हुई है। आरोपी ने खुद को जमीन का असली मालिक भेरा पुत्र अमरा निवासी चौकडिया नाल फला बताकर पीड़ित बालू पुत्र शंकरलाल निवासी फतहनगर से 16 लाख 50 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित ने मई महीने में पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि उसे तीन बिचौलियों मुकेश पुत्र मांगीदास निवासी मावली, महेन्द्र पुत्र रामलाल निवासी किशनपोल व गोपाल पुत्र खेमा निवासी वल्लभनगर के जरिए पता चला था कि कोई भेरा पुत्र अमरा नाम का आदमी अपनी जमीन बेचना चाहता है। तीनों चालबाज बिचौलियों पर विश्वास कर उसने जमीन खरीद ली। लेकिन बाद में उसे पता चला कि जमीन को असली मालिक तो कोई और है। ठगी के इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बाकि आरोपियों की तलाश जारी है।
फर्जी भूमि स्वामी बनकर हड़पे 17 लाख, 2 गिरफ्तार
