उदयुपर, 1 दिसंबर : शहर के सुखेर थाना पुलिस ने एसओजी और एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में 9 अवैध पिस्टल और 13 कारतूस के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में तोसिफ और एजाज शामिल हैं, जो मूलतः मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के निवासी हैं।
पुलिस के अनुसार तोसिफ ने अपनी बहन के यहां मल्लातलाई इलाके में ठहरकर एजाज के साथ मिलकर रतलाम से 9 पिस्टल मंगवाई थीं। एजाज को 4 पिस्टल के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया, जबकि तोसिफ से 5 पिस्टल बरामद की गईं। दोनों आरोपी पूर्व में भी अवैध हथियारों की आपूर्ति में शामिल थे। एसपी गोयल ने बताया कि तोसिफ और एजाज ने पहले भी एटीएस द्वारा पकड़े गए आरोपियों को हथियार सप्लाई किए थे, जिनमें एक आरोपी बड़ा मेवाती भी शामिल था।
पुलिस का कहना है कि सभी पिस्टल नई थीं और अभी इस्तेमाल नहीं की गई थीं। जांच में यह भी सामने आया है कि रतलाम, जावरा और खरगोन से अक्सर अवैध पिस्टल की सप्लाई होती रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और उनकी आपूर्ति की दिशा का पता लगाने के लिए पूछताछ जारी है।