शतरंज के 1500 शातिर खिलाड़ी पंहुचंे,भावभीना हुआ स्वागत

एमडीएस पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित सीबीएसई वेस्ट जोन इन्टर स्कूल चेस टुर्नामेन्ट का आज से आगाज
उदयपुर। एमडीएस पब्लिक स्कूल की ओर से मेवाड़ में पहली बार सीबीएसई वेस्ट जोन इन्टर स्कूल चेस टुनार्मन्ट का 14 सितम्बर से प्रतापनगर स्थित एमडीएस पब्लिक स्कूल शाखा में आगाजी होगा।जो 16 सितम्बर तक चलेगा।
इस प्रतियोगिता में राजस्थान गुजरात एवं मध्यप्रदेश के 150 स्कूलों के सभी 1500 से अधिक स्कूली शतरंज के शातिर खिलाड़ी आज उदयपुर पंहुचे। जहंा उनका तिलक लगाकर एवं गुलाब देकर भावभीना स्वागत किया। इस महाकुंभ में भाग लेकर अपने शातिर दिमागी घोड़े दौड़ायेगें।
विद्यालय के निदेशक शैलेन्द्र सोमानी ने बताया कि सभी स्कूलों की टीमें आज प्रातः से हीे आयोजन स्थल पर पंहुचनी प्रारम्भ हो गयी और शाम होते-होते सभी 1500 खिलाड़ी यहंा पंहुच चुके है। कल प्रातः साढ़े नौ बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन होगा जिसके मुख्य अतिथि संासद मन्नालाल रावत, जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल,भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्तसिंह चौहान, जनार्दनराय नगार वि.वि. के कुलपति प्रो. एस.एस. सरांगदेवोत, टेक्नो एनजेआर के निदेशक प्रो. आर.एस.व्यास, पेसिफिक वि.वि.के संस्थापक राहुल अग्रवाल होंगे जबकि अध्यक्षता एमडीएस स्कूल के प्रबन्ध न्यासी डॉ. रमेशचन्द्र सोमानी करेंगे।
प्रतियोगिता कुल 8 वर्गो छात्र-छात्रा के अन्डर-11, अन्डर- 14,अन्डर-17 एवं अन्डर-19 में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ग के प्रथम दो स्थान पर रहने वाले विद्यालय में जालंधर में आयोजित होने वाली नेशनल इन्टर स्कूल प्रतियोगिता में भाग लेगी।
सोमानी ने बताया कि सीबीएसई की दक्षिणी राजस्थान में इस प्रकार की पहली बार प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। आमतौर पर इस प्रकार की प्रतियोगिता में 500-600 खिलाड़ी भाग लेते है लेकिन बहुत विशाल स्तर पर आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों  ठहरने,खाने-पीने की सम्पूर्ण व्यवस्था एमडीएस पब्लिक स्कूल की ओर से की जा रही है।
सोमानी ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन 16 सितम्बर को किया जायेगा। जिसके मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल गुलबाचंद कटारिया होंगे। वे सभी विजेता खिलाड़ि़यों को पुरूस्कृत करेंगे। प्रतियोगिता के सीबीएसई ऑब्जर्वर शतरंज के विकास साहू है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!