प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए सहायक उप निरीक्षक राकेश मेहता, हेड कांस्टेबल दानवीर सिंह एवं राकेश मय जाबता मंगलवार देर शाम खेतियाला निवासी झुंथरी अशोक पुत्र शांतिलाल उम्र 42 वर्ष से अवैध रूप से देसी हथकड़ शराब कब्जे में रखने एवं परिवहन करते हुए पाए जाने पर 10 लीटर शराब जप्त की। दूसरी कार्यवाही में अल्पेश पुत्र मंसाराम रोत जाती मीणा उम्र 24 साल निवासी बीचला फला जवास से भी अवैध रूप से देसी हथकड़ शराब परिवहन करते हुए 5 लीटर शराब जप्त की गई। थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर दोनों के खिलाफ अनुसंधान किया जा रहा है।
15 लीटर देशी हथकढ़ शराब जब्त
