—बोलेरो में बनाए गए पार्टीशन में छिपा रखी थी दो लाख की अवैध शराब, गुजरात ले जाने की आशंका
उदयपुर, 4 मई : गोवर्धनविलास पुलिस व डीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब से भरी बोलेरो कार जब्त की है। इस दौरान बोलेरो चालक प्रमोद सुहालका (48) निवासी नयाघर मेलडीमाता को गिरफ्तार किया गया। घटना 4 मई की मध्यरात्रि की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि जोगी तालाब की तरफ से एक बोलेरो कार बलीचा की ओर जा रही है, जिसमें अवैध शराब भरी है। सूचना के आधार पर दक्षिण विस्तार योजना क्षेत्र में नाकाबंदी की गई। जब एक सफेद बोलेरो को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की, जिसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया। शुरुआती तलाशी में बोलेरो खाली लगी, लेकिन सघन जांच में कार के अंदर बनाए गए गुप्त पार्टीशन से राजस्थान निर्मित विभिन्न ब्रांड की 14 पेटियां अंग्रेजी शराब बरामद हुईं, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब दो लाख रुपए है। पूछताछ में आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस को संदेह है कि यह शराब गुजरात तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है।
14 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, बोलेरो चालक गिरफ्तार
