उदयपुर में बना रहा था ठगी की प्लानिंग, पुलिस ने पहले ही धरा
उदयपुर। छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में 10 करोड़ की ठगी करने वाला रविवार को उदयपुर में भूपालपुरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
भूपालपुरा थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि करोड़ों रुपए की जालसाजी करने वाला कर्नाटक के बनशंकरी(बेंगलुरु) निवासी 36 साल के अमित जैन को उदयपुर से गिरफ्तार किया है। अमित लोगों को झांसा देकर सस्ती लग्जरी गाड़ियां, सोना व मोबाइल देकर विश्वास में लेता और बाद में ज्यादा पैसा लेकर फरार हो जाता था। उन्होंने बताया कि अमित के खिलाफ जोधपुर के कुड़ी में 10 लाख, जालौर के आहोर में 20 लाख, छत्तीसगढ़ में 80 लाख, नागपुर में 7 लाख, भीलवाड़ा के रायपुर में 80 लाख, कर्नाटक के बेंगलुरु 1.5 करोड़ की ठगी के मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि ये आरोपी के उदयपुर में ठगी करने की प्लानिंग बना रहा था और दुर्गा नर्सरी रोड पर पुलिस के हाथ लग गया।
10 करोड़ की ठगी करने वाला पकड़ा
