लूट के मामले में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थानान्तर्गत गत 21 अगस्त .2022 को प्रार्थी जयदेव पिता मुकेश माली निवासी म.न. 1248 गणेश नगर, पहाडा, प्रतापनगर ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 21.06.2022 को मैं और मेरा दोस्त प्रियांक दोनो डूंगरपुर से उदयपुर आ रहे थे कि रास्ते में खरपीणा मोड पर दो बाईक पर 6 लडके आये व हमारी बाईक के आगे आकर हमें रूकवाया व डरा-धमका कर हथियार दिखा कर 03 मोबाइल, एक सोने की चैन व 10 हजार रूपये नकद लूट कर भाग गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 265/22 धारा 392,34 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया
प्रकरण में पूर्व में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार व एक विधि से संघर्षरत बाल अपचारी को डिटेन किया जा चूका है।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा के निर्देशानुसार कुंदन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व तपेन्द्र मीणा वृताधिकारी वृत गिर्वा के निर्देशन मे संजीव स्वामी थानाधिकारी गोवर्धनविलास मय टीम द्वारा वांछित अभियुक्त सुनील पिता खातुनिवासी कनबई, फला बरांडा, पाटिया, उदयपुर व जयेश उर्फ जस्सु पिता जीवा निवासी गांव सरेरा, फला महुवाल, कुडला, पहाडा, उदयपुरको जरिये प्रोडेक्शन वारंट के गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
सजायाबी रिकाॅर्डः-गिरफतारशुदा अभियुक्तसुनील के विरूद्ध लूट, डकैती आम्र्स एक्ट के कुल 6 प्रकरण दर्ज है व अभियुक्त जयेश उर्फ जस्सूके विरूद्ध लूट, डकैती आम्र्स एक्ट के कुल 7 प्रकरण दर्ज है।
टीम सदस्यः संजीव स्वामी थानाधिकारी गोवर्धनविलास, नारायण लाल उ.नि., रविन्द्र कानि.610, गोविन्द सिंह प्रशिक्षु.कानि.।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!