व्यापारी से पिस्टल की नोंक पर लूट करने वाले 02आरोपी पिस्टल सहित गिरफ्तार

थाना अम्बामाताः-प्रार्थी पठान सोहील खान पिता पठान मुनावर खान पेशाव्यापार निवासी अहमद हुसैन कोलोनी थाना अम्बामाता जिला उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि मेरी गॉधी नगर में हैण्डीक्राफ्ट की दुकान है। दिनांक 17.02.2023 को समय करीब 7.45 पीएम पर मै अपनी दुकान से चेटक जाने के लियेे निकला ही था कि गॉधी नगर में  सामने दो बाईक पर चार व्यक्ति आए। जिनके पास एक स्कूटी और एक मोटरसाईकिल थी। जिनमें से दो को मे जानता हूँ एक नाम बडा मेवाती और एक का नाम फैयाज था।बडा मेवाती स्कूटी से उतरते ही मुझे कहा की पैसे निकाल मेरे द्वारा मना करने पर उसने पिस्टल निकाल कर मेरे कनपट्टी पे लगाई व बडा मेवाती ने कहा की पठान इसकी जेब से पैसे निकाल पठान ने मेरी जेब से जबरदस्ती 20,000 हजार रुपये निकाल लिए। सभी मुझे धमकाते हुए किसी को कहने पर आईन्दा जान से मारने की धमकी दे गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 113/2023 धारा 341,386,392/34 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा के निर्देशानुसारठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर एवं अभिषेक शिवहरे सहायक पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी वृत नगर पश्चिमके सुपरविजन में रविन्द्र चारण थानाधिकारी, अम्बामाता मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहायता से प्रकरण में आरोपीगण मोहम्मद इस्माईल उर्फ बडा मेवाती पिता जमील खान निवासी धोलीमगरी, गांधीनगर थाना अम्बामाता व इरफान पठान पिता हसन खान पठान निवासी पानी की टंकी के पास, सज्जन नगर थाना अम्बामाता को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया है। मोहम्मद इस्माईल उर्फ बडा मेवाती के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतुस जब्त किया जाकर प्रकरण के सम्बध में पुछताछ जारी है। मोहम्मद इस्माईल उर्फ बडा मेवाती थाना हाजा का हिस्ट्रीशीटर होकर उस पर करीब 10 प्रकरण दर्ज है जो कुछ समय पहले ही जैल से बाहर आया है। मुल्जिमान से हथियार खरीद फिरोक्त व अन्य साथियों के सम्बध में पुछताछ जारी है।

टीम सदस्यः रविन्द्र चारण थानाधिंकारी, अम्बामाता मय टीम, दिलीप सिंह प्रभारी जिला स्पेशल टीम।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!