शिक्षक संघ ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

खेरवाड़ा, झालावाड़ में 25 जुलाई को विद्यालय भवन गिर जाने से कुछ बच्चों की जान चली गई एवं कुछ घायल हो गए जिसके चलते पाँच शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया, निलंबन वापस लेने एवं नयागांव ब्लॉक में जर्जर स्कूलों को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की। राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा उपखण्ड अधिकारी नयागांव किरण पाल को ज्ञापन दिया गया। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश कुमार कलाल, ब्लॉक महामंत्री अमृत डामोर एवं राकेश, अखिलेश ,रमेश ,दिलीप ,जितेंद्र कोदरलाल , अविनाश ,गौतम ,संजय, सुरेश एवं विजय आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।
            इधर खेरवाड़ा में सोमवार को राजस्थान पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेरसिंह चौहान एवं प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर खेरवाड़ा ब्लाक अध्यक्ष अरविन्द मीणा के नेतृत्व मे उपखण्ड कार्यालय पर रमेशचन्र्द मीणा नायब तहसीलदार खेरवाड़ा को राजस्थान के झालावाड़ जिले मे 25 जुलाई को राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय पिपलोद मे हृदय विदारक दुर्घटना कि पुनरावृति रोकने एवं घटना की उच्चस्तरीय जाँच करवाने के सम्बंध मे पाँच सुत्रीय ज्ञापन सौपा गया जिसके अतिशीघ्र निवारण की पुरजोर शब्दों में मांग की गई। ज्ञापन सौपने मे भैरुलाल गरासिया, निकेश मसार, नितिन व्यास, बालुराम खोखरिया,अर्जुनलाल हडात, अरुण मीणा, कपिल पाण्डोर, संदीप मीणा, कान्तिलाल खराडी, गणेश अहारी, विवेक मसार, जीवत गमेती आदि शिक्षको ने भाग लिया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!