थाना माण्डवा। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा द्वारा अवैध हथियारों के विरूद्ध व वांछित अभियुक्तों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कुंदन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,मुख्यालय उदयपुर के निर्देशन में उत्तम सिंह थानाधिकारी माण्डवा मय टीम द्वारा आसूचना के आधार पर दिनांक 22.10.2022 को कुकावास से आडावेला जाने वाली मैन रोड के पास से प्रकरण संख्या 05/2022 धारा 395 भादस. मेंवांछित अभियुक्त दिनेश उर्फ दिदु पुत्र धर्माबुम्बडिया निवासी कुकावास, मांडवा जिला उदयपुर को अवैध 01 पिस्टल, 01 देशी कटटा व 06 जिंदा कारतुस सहित बाद पुछताछ गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः उत्तम सिंहथानाधिकारी माण्डवा, सुरजमल स.उ.नि., वेलाराम स.उ.नि., मनोज कुमार कांनि.2616, मालुराम कानि.1482, दुर्गेश प्रशिक्षु कानि.1236, जितेन्द्र सिंहचालक कानि.715, चन्द्र कुमार कानि.2581., हरेन्द्रसिंह कानि. 2522 जिला विशेष शाखा उदयपुर।
लूट के मामले में वांछित अभियुक्त अवैध हथियार पिस्टल, देशी कटटा व 06 जिंदा कारतुस सहित गिरफ्तार
