उदयपुर, 19 जून। आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग सप्ताह के तहत बुधवार की शाम शहर के मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद कॉलेज में योग आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई। जिला योग समन्वयक डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि योग दिवस में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में गणेश वंदना, शिव स्तुति सहित 36 विभिन्न प्रस्तुतियों में योग का महत्व बताया गया और नियमित योग का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक दीनदयाल शर्मा थे जबकि अध्यक्षता मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महेश दीक्षित ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पुनीत शर्मा थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ शुभा सुराणा ने किया।
योग आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा
