मेहरा नेे महंगाई राहत शिविर का किया आकस्मिक निरीक्षण

भीलवाड़ा, 25 अप्रैल। हुरडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत गागेडा में आयोजित महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर केे द्वितीय दिवस का आकस्मिक निरीक्षण संभागीय आयुक्त श्री बी.एल. मेहरा ने किया।

मेहरा ने शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार मीणा से शिविर के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित परिवेदनाओं के निस्तारण की प्रगति ली।

निरीक्षण के दौरान महंगाई राहत शिविर में लाभार्थियों से सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न 10 योजनाओं में उन्हे प्राप्त योजना के लाभ के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड संभागीय आयुक्त श्री बी.एल. मेहरा ने सौंपे।

संभागीय आयुक्त मेहरा नेे शिविर में उपस्थित लगभग 500 लाभार्थियों की मंहगाई राहत कैंपों के माध्यम से दी जा रही राहत योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन कराने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान शिविर में उपस्थित ग्रामवासियों में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए खासा उत्साह नजर आया।

उन्होंने शिविर प्रभारी द्वारा लाभार्थियों के लिए की गई व्यवस्थाओं को सराहनीय बताते हुए आगे आयोजित सभी शिविरों में ऐसी ही अच्छी व्यवस्था करने एवं अधिकाधिक लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन करवाकर राहत देने के लिए निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त ने परिवाद प्रकोष्ठ में दर्ज परिवेदनाओं एवं परिवादी को दी जाने वाली प्राप्ति रसीद की बारीकी से जानकारी ली।

शिविर में पंचायत समिति हुरडा प्रधान श्री कृष्णा सिंह राठौड़, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि श्री हस्तीमल चौधरी, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापत, तहसीलदार शिल्पा चौधरी सहित सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

कबराड़िया की पूजा और चार भाईयों को प्रशासन गांवो के संग कैंप में मिली पहचान, पहचान का नहीं था कोई दस्तावेज, राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट,  जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने बनवाए जन्म प्रमाण पत्र चारों भाईयो को मिला स्कूल में प्रवेश

भीलवाड़ा, 25 अप्रैल। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुये सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण की विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा राज्य के बजट 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए राज्य में 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गाँवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

कबराड़िया में सोमवार को आयोजित महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवो के संग शिविर के दौरान पूजा बागरिया ने अपनी समस्या राजस्व मंत्री रामलाल जाट तथा जिला कलक्टर आशीष मोदी के समक्ष रखी। पूजा ने बताया कि उसके चार भाई हैं और माता-पिता अब जीवित नहीं है। साथ ही पांचों भाई बहनों का पहचान से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं होने से उसे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता।

जिला कलक्टर आशीष मोदी ने उपखंड अधिकारी नारायण लाल और बीडीओ त्रिलोकाराम को निर्देश दिए कि पूजा और उसके भाइयों का पहचान पत्र कैंप के दौरान ही उन्हें उपलब्ध करवाया जाए। इस पर उपखंड अधिकारी ने सांख्यिकी विभाग के अधिकारी के माध्यम से पूजा और उसके चार भाईयो के जन्म प्रमाण पत्र के लिए पंजीकरण करवा कर कैंप के दौरान ही राहत दी। इसके पश्चात मंगलवार को पूजा के सभी भाइयों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कबराड़ीया में प्रवेश भी मिल गया।

पूजा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, जिला कलक्टर आशीष मोदी एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। अब पूजा को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा मिल सकेगा। पूजा ने अत्यंत हर्ष का अनुभव करते हुए राज्य सरकार का प्रशासन गांवो के संग कैंप के आयोजन के लिए धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा आयोजित इन कैंप से उनके जैसे कई जरूरतमंद लोगों का कल्याण होगा।

प्रशासन गांवो के संग शिविर व महंगाई राहत कैंप में राजस्व मंत्री और जिला कलक्टर ने लाभार्थियों का पंजीकरण करवाकर सौंपा गारंटी कार्ड

30 जून तक संचालित होंगे कैंप, आमजन को मिलने लगी राहत

भीलवाड़ा, 25 अप्रैल। राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट तथा जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने मंगलवार को आरजिया में महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन गांवो के संग शिविर का निरीक्षण किया। लोगों ने इस दौरान जनहितैषी योजनाओं से मिल रही राहत के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। इससे पूर्व राजस्व मंत्री ने गुवारडी कैंप का निरीक्षण कर लाभार्थियों का योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाकर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपा।

राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने ग्रामवासियों को विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी आमजन को दी। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन कैंप के माध्यम से 500 रूपए में गैस सिलेंडर और 100 और 2000 यूनिट तक प्रतिमाह निःशुल्क बिजली उपलब्ध होने से आमजन को राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश मे स्थाई महंगाई राहत कैंप जिला प्रशासन द्वारा राजकीय कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जा रहे हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा प्रत्येक नगरीय वार्ड में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ 2 दिवसीय महंगाई राहत कैंप का आयोजन हो रहा है।

प्रदेशवासियों को मिलने लगी महंगाई से राहत

राजस्व मंत्री ने महंगाई राहत कैंप के दौरान आमजन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश महंगाई व बेरोजगारी की मार से जूझ रहा है। आमजन को घर चलाना तक मुश्किल हो गया है। ऎसे में प्रदेशवासियों को राहत दिलाने के लिए 10 जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को जोड़ने और तुरंत लाभ पहुंचाने के लिए यह कैंप शुरू किए गए है राजस्व मंत्री श्री जाट ने कहा कि पशुपालकों को लम्पी रोग से मृत दुधारू पशुओं के लिए प्रति गाय 40 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत प्रति पशुपालक अधिकतम 2 दुधारू पशुओं का 40-40 हजार रूपए का बीमा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले लाभार्थियों को हर माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान की प्रतिभाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में 100 मेगा जॉब फेयर आयोजित किए जा रहे हैं।

कैंप में हर वर्ग को आर्थिक और सामाजिक संबल

जिला कलक्टर आशीष मोदी ने कहा कि  राज्य सरकार द्वारा लोगों को प्रतिमाह न्यूनतम 1000 रूपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, किसानों को 2000 यूनिट तथा घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देकर महंगाई से राहत दी जा रही है। साथ ही यूनिवर्सल हेल्थ केयर की संकल्पना को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए का निःशुल्क इलाज, 10 लाख रुपए का मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, महात्मा गांधी नरेगा योजना में 100 दिवस का काम पूरा करने पर लाभार्थियों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार तथा कथौड़ी, सहरिया और विशेष योग्यजन को 100 दिवस का अतिरिक्त रोजगार और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन रोजगार मिलने से आमजन को संबल मिलेगा।

गुआरड़ी ग्राम में आयोजित महंगाई राहत केम्प तथा प्रशासन गाँवों के संग शिविर में राजस्व मंत्री श्री जाट ने मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना की जानकारी ली। संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ अलका गुप्ता ने उन्हें शिविर में पशुपालकों को दी गयी राहत और सुविधाओं की जानकारी दी ।

इस अवसर पर एसडीएम श्री अजीत सिंह राठौड़, एसडीएम श्री विनोद कुमार, तहसीलदार श्री लोकेश चौधरी, विकास अधिकारी श्री संपत गोदारा एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

गर्मी के मौसम को देखते हुए नरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकों का कार्य समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक

भीलवाडा, 25 अप्रैल। गर्मी के मौसम को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा नरेगा योजना के श्रमिकों का कार्य का समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 1 बजे (विश्राम काल रहित) करने का निर्णय लिया गया है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने बताया कि नरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकों का कार्य समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 1 बजे (विश्राम काल रहित) कर दिया गया है।

यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र मे इन्द्राज करवाने एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के उपरान्त कार्य स्थल छोड़ सकता है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से 15 जुलाई तक लागू होंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!