• तेज बहाव के कारण रास्ता हुआ बंद, एसडीआरएफ जवानों ने रस्सी की मदद से सुरक्षित निकाला
जयपुर 6 सितंबर। शनिवार को भारी बारिश के कारण सिरोही जिले में स्थित मातर माता मंदिर में एक बड़ा संकट खड़ा हो गया। धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आए लगभग 290 श्रद्धालु अचानक आई बाढ़ के कारण मंदिर में फंस गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी दर्शनार्थियों को सुरक्षित निकाल लिया।
दोपहर करीब 12:30 बजे सिरोही पुलिस कंट्रोल रूम ने एसडीआरएफ राजस्थान कंट्रोल रूम को सूचना दी कि मातर माता मंदिर के पास पहाड़ी से आने वाले पानी का बहाव इतना तेज है कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर से बाहर निकलना नामुमकिन हो गया है। मंदिर तक जाने वाली सीढ़ियाँ पूरी तरह से पानी में डूब गई थीं।
एसडीआरएफ कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया के निर्देश पर रेस्क्यू टीम F-06 के प्रभारी ओम सिंह अपनी 8 जवानों की टीम और आपदा राहत उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुए। लगभग 1:00 बजे टीम मौके पर पहुंची और पाया कि स्थिति गंभीर है। सीढ़ियों से लोगों को निकालना संभव नहीं था, इसलिए टीम कमांडर ने सीधा पहाड़ी से रस्सी (रोप) की मदद से लोगों को नीचे उतारने का फैसला किया।
टीम के जवानों अर्जुनराम, संजय मेहरा, भैराराम, भगवानराम, महेंद्र राणा, दिनेश कुमार और रोहिताश्व ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। उन्होंने मंदिर से नीचे तक एक मजबूत रस्सी बांधी और एक-एक करके सभी 290 दर्शनार्थियों को सुरक्षित नीचे उतारा। यह अभियान दोपहर 1 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया।
एसडीआरएफ के जवानों ने 4 घंटे तक लगातार काम करके सभी श्रद्धालुओं की जान बचाई और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस दौरान टीम के त्वरित निर्णय और पेशेवर बचाव कार्य की चारों ओर सराहना की जा रही है।