खेरवाड़ा, तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंदरा की प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पहली से पांचवी तक अध्यनरत बालक बालिकाओं को भामाशाह यशोदा त्रिवेदी की ओर से स्कूल बैग वितरित किए गए। इस अवसर पर समाजसेवी अशोक त्रिवेदी, संस्था प्रधान दीपिका पानेरी, प्राध्यापक खूबचंद जैन एवं संजय पटेल, वरिष्ठ अध्यापक नरेंद्र कलाल एवं रमेश नायक तथा एसडीएमसी सदस्य सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
भामाशाह द्वारा स्कूल बैग वितरित
