ब्लाइंड मर्डर की वारदात का मात्र 48 घण्टों में खुलासा, 03 अभियुक्त गिरफ्तार व एक विधि से सघर्षरत बालक डिटेन

थाना प्रतापनगरः- दिनांक 12.09.2022 को प्रार्थी हिरालाल पिता श्यामलाल जी निवासी आपणी ढाणी, श्मशान घाट के पास थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर ने एक रिपोर्ट पेश की कि मेरा बडा भाई उदयलाल पिता श्यामलाल निवासी आपणी ढाणी, प्रतापनगर, उदयपुर सेन्टींग का काम करता है। कल रात को घर पर नही आया। आज सुबह एफ ब्लाॅक मंे उदयलाल के पडे होने कि सुचना मिली। जिस पर हमने आकर देखा तो मेरा बडा भाई मृत अवस्था में पडा हुआ था आदि रिपोर्ट पर जांच शुरू की गई। दौहराने जांच लाश पर चोट के निशान होने से व पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर जांचकर्ता द्वारा पाया गया कि मृतक उदयलाल की अज्ञात आरोपीगणों ने हत्या कर दी तथा लाश को सबुत नष्ट करने के आशय से मृतक की लाश को अन्यत्र जगह ले जाकर रख दी। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण 695/2022 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकाश शर्मा व कुंन्दन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय के निर्देशन में श्रीमती शिप्रा राजावत वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के नेतृत्व में टीमों का गठन कर हुमन इंन्टेलीजेन्स व तकनीकी सहायता से अनुसंधान कर संदिग्धांे को डिटेन कर पुछताछ की गई तो बताया कि अभियुक्त इन्दरलाल गमेती जो आरसीसी सेन्टिग का ठेकेदार होकर अभियुक्त की शक्तिनगर में चल रही साईट से आरसीसी संेन्टिग की प्लेटे चोरी होने पर मृतक उदयलाल गमेती पर शंका होने से उदयलाल को प्रतापनगर चैराहे से अपने घर पर ले जाकर बांध कर मारपीट करने से व गला दबाने से मर जाने पर अभियुक्त इन्दरलाल गमेती ने अपने सहयोगी अभियुक्तगणों की सहायता से मोटरसाईकिल पर बिठा मृतक उदयलाल की लाश को एफ ब्लाॅक काॅलोनी में डाल कर चला जाना स्वीकार किया है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः- 01. इन्द्रलाल गमेती पिता वैणीाराम गमेती उम्र 40 साल निवासी पुराना आरटीओ आॅफिस रोड रेबारियों का गुडा, 02. दिनेश पिता जालम गमेती उम्र 25 साल निवासी मेहरों का गुडा थाना सुखेर जिला उदयपुर हाल पुराना आरटीओ आॅफिस के अन्दर थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर, 03. चुन्नीलाल पिता घीसुलाल गमेती उम्र 28 साल निवासी मानगढ होटल के पास, रेबारियों का गुडा थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर को गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है।

टीम सदस्यः श्रीमति शिप्रा राजावत पुलिस उप-अधीक्षक वृत नगर पुर्व, मांगीलाल उ0नि0 इन्चार्ज थाना प्रतापनगर, जगदीश चन्द्र स0उ0नि0 थाना प्रतापनगर, गोविन्दसिंह स0उ0नि0 थाना प्रतापनगर, तखतसिह हैड0 कानि0 थाना प्रतापनगर, सज्जनसिंह हैड कानि0 थाना प्रतापनगर, उमेश कुमार कानि0 थाना प्रतापनगर, प्रदीप कुमार कानि0 सी0ओ0 कार्यालय, बनवारी कानि0 थाना प्रतापनगर, रामजीलाल कानि. थाना हिरणमंगरी, किरण कानि. थाना हिरणमंगरी, मुकेश कानि. थाना हिरणमंगरी।
विशेष भूमिकाः- हरिकिशन कानि. व अचलाराम कानि. थाना प्रतापनगर।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!