थाना हिरणमगरीः जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा द्वारा अवैध हथियार रखने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए जिले के समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया था। जिस पर चन्द्रशील ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व श्रीमती शिप्रा राजावत वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के निर्देशन में रामसुमेर मीणा थानाधिकारी, हिरणमगरी मय टीम द्वारा दिनांक 13.09.2022 को आसूचना के आधार पर बीएसएनएल क्वार्टर के पीछे, मनवाखेडा, झामरकोटडा से लोकेश डांगी पिता जगदीश निवासी डागलीयांे की मंगरी, सुखेर, उदयपुर व जैठापुरी उर्फ जीतु पिता करण पुरी निवासी राजेन्द्र नगर विस्तार, थाना ओधोगिक क्षैत्र जिला पाली हाल वैदेही अपार्टमेण्ट के सामने, भुवाणा चोराहा के पास, सुखेर जिला उदयपुर को अवैध देशी पिस्टल के साथ बाद पुछताछ गिरफ्तार कर कार को जब्त किया गया। मामले में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
अभियुक्त जैठापुरी उर्फ जीतु के विरूद्ध पूर्व में 04 प्रकरण अपहरण, मारपीट, अनैतिक देह व्यापार एवं एक्सीडेण्ट के उदयपुर शहर के विभिन्न थानों में दर्ज हो जैर ट्रायल है।
टीम सदस्यः रामसुमेर मीणा थानाधिकारी, हिरणमगरी, करण सिह हैड कानि.689, देवेन्द्र सिह हैड कानि.489, . रामजीलाल कानि.1985, किरण कानि.850, मुकेश कानि.1525, हर्षवर्धन सिह कानि.2682, 08. लोकेष रायकवाल कानि. सायबर सैल
विषेष भूमिकाः- मुकेश कानि.1525, किरण कानि.850 व रामजीलाल कानि.1985।
अवैध देशी पिस्टल लेकर घूमते हुए 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कार जब्त
