स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ-देशभक्ति गीत गायन का जिला स्तरीय कार्यक्रम

प्रतापगढ़ 12 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश भक्ति गीत गायन का जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि मंडी प्रतापगढ़ में शुक्रवार को आयोजित हुआ। जिसमें विद्यार्थियों ने एक साथ देशभक्ति गीतों का गायन किया और प्रदेश भर के एक करोड़ छात्र छात्राओं के सामूहिक गायन के साक्षी बने।

समारोह की शुरूआत क्षेत्रीय विधायक रामलाल मीणा, जिला कलक्टर सौरभ स्वामी एवं जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस सामूहिक गायन में राजकीय एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्रा, स्काउट गाइड रोवर, रेंजर, छात्र-छात्राओं व शारीरिक शिक्षकांे ने भाग लिया। जिला स्तर के अलावा उपखंड मुख्यालय सहित विद्यालयों में भी देशभक्ति के सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित हुए।

इस सामूहिक देशभक्ति गीत गायन कार्यक्रम में वंदे मातरम, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, आओ बच्चे तुम्हें सिखाएं, झंडा ऊंचा रहे हमारा, हम होंगे कामयाब राष्ट्र गीतों का गायन हुआ और राष्ट्रगान जन गण मन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। समारोह में केन्द्रीय विद्यालय के छात्र व संगीत टीचर मदन गंर्धव द्वारा गायन प्रस्तुतियां दी।

आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रंखला में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रामलाल मीणा, जिला कलक्टर सौरभ स्वामी, जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार, सहायक कलेक्टर प्रतापगढ़ अभिमन्यु कंुतल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी युगल बिहारी दाधिच, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक वसुमित्र सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक महेशचन्द्र आमेटा सहित छात्र-छात्राओं के अलावा अभिभावक भी सम्मिलित हुए। जिला स्तरीय समारोह में नशा मुक्ति की शपथ भी दिलायी गई। मंच का संचालन सुधीर वोरा व रेखा वोरा ने किया।

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह

        प्रतापगढ़ 12 अगस्त। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के हॉकी मैदान प्रतापगढ़ में मनाया जाएगा।

        जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण एवं मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। इसके पश्चात महामहिम राज्यपाल महोदय का संदेश वाचन एवं मुख्य अतिथि का उद्बोधन होगा। इसके पश्चात सामुहिक व्यायाम व जिम्नास्टिक प्रदर्षन, सामूहिक नृत्य, सामुहिक गान, सम्मान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम तथा राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन होगा।

छोटीसादड़ी में 56 मिलीमीटर वर्षा

प्रतापगढ़ 12 अगस्त। शुक्रवार प्रातः 8 बजे समाप्त 24 घंटों में सर्वाधिक 56 मिलीमीटर वर्षा छोटीसादड़ी तहसील मुख्यालय पर दर्ज की गई है। जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रतापगढ़ में 55 मिलीमीटर, धरियावद में 10, अरनोद में 9, सुहागपुरा में 7 एवं दलोट मुख्यालय पर एक मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है।सूचना के अनुसार जाखम बांध वर्षा मापक केंद्र पर 20 मिलीमीटर, गादोला तालाब पर 15 एवं नागलिया पिकअप वियर पर 14 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!