उदयपुर। श्री अग्रवाल वैष्णव समाज आगामी 3 अक्टूबर को श्री अग्रसेन महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनोयगा।
समाज अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि इसी श्रृंखला में समाज के विभिन्न वर्गो के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही है। आज सुरजपोल स्थित अग्रवाल भवन में पुरुष एवं महिला वर्ग में केरम,शतरंज,विभिन्न आयु वर्गो के बालक-बालिकाओं के लिये लेखन प्रतियोगिता, ईयर बड्स से शो पीस बनाना, रंग भरो प्रतियोगिता,थर्माेकॉल ग्लास सजाना, वेस्ट से बेस्ट बनाना, गीला सजाना,आइस्क्रीम स्टीक से नाव बनाकर उसमें कान्हा जी बैठाना,बिना गैस के ब्रेड से व्यंजन बनाना, विवाहित-अविवाहित बालिकाओं के लिये जनरल नॉलेज प्रतियोगिता,हल्दी फंक्शन के लिए ज्वैलरी बनाना,रंगोली बनाना,मेहन्दी लगाना, बालक-बालिकाओं के लिये मेमोरी गेम, प्राकृतिक दृश्य बनाकर रंग भरना,सरप्राईज गेम, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता,पेपर फ्लावर बनाना,प्लास्टिक कैन से गमला बनाकर सजाना, सरप्राईज गेम, विवाहित-अविवाहित बालिकाओं के लिये पोटली पर्स बनाना, नैचुरल फूल पत्तियों से बांदरबार बनाना आदि प्रतियोगितायें आयोजित की गई। कार्यक्रम संयोजक दीपक बंसल, सुनिल सिंहल, राकेश गर्ग,अग्रवाल वैष्णव महिला समिति थे।
दिनेश बंसल ने बताया कि राईटिंग प्रतियोगिता में शनाया अग्रवाल प्रथम, रियंाशी व रिशंशी अग्रवाल बंसल द्वितीय, रंग भरो प्रतियांेगिता में शनाया अग्रवाल प्रथम, प्रिनेत्र बंसल द्वितीय, इयर बड्स सेशो पीस बनाना प्रतियोगिता में प्रिशा बंसल प्रथम,प्रिनेत्र बंसल द्वितीय, थर्माकोल ग्लास बनाना में रियंाशी बंसल प्रथम, मान्यता अग्रवाल द्वितीय,कक्षा 5 से आठ तक की केटेगरी में वेस्ट से बेस्ट बनाना में विनिषा अग्रवाल प्रथम,दार्शी बंसल द्वितीय,गोाला सजाना में अश्वी बंसल प्रथम,दार्शी बंसल एवं काश्वी बंसल द्वितीय, आइसक्रीम स्टीक से नाव बना कर उसमें कान्हा बिठाना प्रतियोगिता में दार्शी बंसल प्रथम,विनिशा अग्रवाल द्वितीय,ब्रेड से व्यंजन बनाना प्रतियोगिता में दार्शी बंसल प्रथम, आश्वी बंसल द्वितीय,विवाहित महिलायें एवं अविवाहित युवतियंा केटेगरी में निकिता अग्रवाल प्रथम,सलोनी अग्रवाल द्वितीय,हल्दी समरोह के लिये ज्वैलरी बनाना आशा बंसल प्रथम, रंगोली प्रतियोगिता में सलोनी अग्रवाल प्रथम, अंकिता बंसल व सृष्टि बंसल द्वितीय, मेहंदी प्रतियोगिता में अंकिता अग्रवाल प्रथम,सलोनी अग्रवाल द्वितीय,वन मिनिट गेम में श्वेता मेड़तिया व यशोदा बसंल द्वितीय,सुहानी मेड़तिया व बीना अग्रवाल द्वितीय रहे।
उन्हेांने बताया कि बालक-बालिका के जूनियर वर्ग में केरम में हिरांश अग्रवाल प्रथम,दर्शित बंसल द्वितीय,सयीनियर वर्ग में अजय अग्रवाल प्रथम,संजय अग्रवाल द्वितीय, शतरंज प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में काश्वी अग्रवाल प्रथम,दर्शित बंसल द्वितीय,केरम में महिला वर्ग में सुहानी मेड़तिया प्रथम, आशा बंसल द्वितीय रहे।
आगामी रविवार 22 सितम्बर को बोरा दौड़,तीन टांग दौड़,जलेबी रेस एवं आर्कषक गेम,कुर्सी दौड़,पार्सल गेम, महिला वर्ग के लिये कबड्ड़ी,विवाहित-अविवाहित पुरूष के लिये खो, खो,रस्सा कस्सी, 50 वर्ष से अधिक महिला, पुरूष के लिये आयोजित की जायेगी। इन प्रतियोगिताओं के संयोजक देवकी नन्दन, सुनिल अग्रवाल, कृष्णकान्त अग्रवाल, राजकुमार मेड़तिया,ललित बंसल, देवेन्द्र मेडतिया, राकेश रंगूनवाला होंगे।
उन्होंने बताया कि रविवार 29 सितम्बर राजस्थानी थीम पर अग्रवाल भवन में श्री अग्रसेन मनोरंजन मेला आयोजित किया जायेगा। 1 अक्टूबर फैन्सी ड्रेस ,एकल नृत्य, राधा कृष्णा की रासलीला, समुह भजन 2 अक्टूबर, 2024 को अन्ताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। 2 अक्टूबर को प्रातः 9.00 बजे से अग्रसेन जयन्ति महोत्सव के अवसर पर दो पहिया वाहन रैली के रूप में अग्रचेतना यात्रा निकाली जायेगी,जो अग्रवाल भवन सूरजपोल से प्रारम्भ होकर मुखर्जी चौक, बड़ा बाजार, घंटाघर हाथीपोली, अश्विनी बाजार, बापु बाजार, होते हुए अग्रवाल भवन पर समाप्त होगी। गुरुवार 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयन्ति महोत्सव समिति के तत्वाधान में हवन एवं झण्डारोहण होगा। तत्पश्चात अग्रवाल भवन, सुरजपोल से विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी।