आगामी 8 अगस्त को निकलने वाली महाकाल की शाही सवारी का पोस्टर का किया विमोचन
उदयपुर। सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेश्वर मंे आज प्रन्यास अध्यक्ष श्री तेजसिंह सरूपरिया की अध्यक्षता में आगामी 8 अगस्त को शाही सवारी की रूपरेखा हेतु सर्वसमाज, धार्मिक संगठनों, शिवभक्तों की बैठक हुई। प्रन्यास अध्यक्ष तेजसिंह सरूपरिया ने बताया कि इस हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परम्परागत व प्रथा के अनुरूप आशुतोष भगवान श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी भव्य रूप से नगर भ्रमण हेतु निकाली जाएगी।
प्रन्यास सचिव चन्द्रशेखर दाधीच ने बताया कि 8 अगस्त को निकलने वाली शाही सवारी हर वर्ष की भांति अभिजित मुर्हत 12.15 बजे मंदिर से प्रस्थान करेगी। जो मंदिर के लेकण्ड गेट से होती हुई पीपी सिंघल मार्ग, शिक्षा भवन चैराहा, चेतक सर्कल, हाथीपोल, घण्टाघर, जगदीश चैक, गडिया देवरा, चांद पोल, जाडा गणेश जी, अम्बामाता से रोडा जी चैराहा होते हुए पुनः मंदिर आएगी जो भव्य महाआरती होगी।
प्रन्यास के रमाकान्त अजारिया, एडवोकेट सुन्दरलाल माण्डावत ने बताया सवारी परम्परागत रूप से निकाले जाने की रूपरेखा प्रस्तुत की। सवारी में मंदिर की शिवमय झांकियां होगी। प्रन्यास की ओर से प्रतिवर्ष निकालने वाली झांकियांे के साथ घोड़े, बग्गिया, बैण्ड, परम्परागत गवरी नृत्य के साथ साथ भजन मण्डलिया शिव भक्तों के भजन गाते चलेगी। कलश लिए महिलाएं शिव भक्तों के भजन गाते चलेगी।
इस अवसर पर विभिन्न समाज व धार्मिक संगठनों ने अपने विचार रखे। जिसमें भगवान महारूद्र की सवारी को भव्य आकर्षक रूप व परम्परागत रूप से उत्साह पूर्वक निकाला जाना तय किया गया साथ ही पूरे मार्ग में झण्डिया, बैनर पोस्टर से सजाए ंजाने के विचार रखे। इसके साथ ही विभिन्न समाजों ने अपने अपने स्तर पर शाही के मार्ग में स्वागत, अभिनन्दन, पुष्प वर्षा, स्टाॅल आदि लगाए जाने के बारे में विचार रखे।
प्रन्यास के प्रवक्ता विनोद कुमार शर्मा, महिपाल शर्मा ने बताया कि बैठक में इस बात पर सहमति दी की शाही सवारी के मुख्य स्थानों जिसमें शिक्षा भवन चैराहे, हाथीपोल, मोती चैहट्टा, माझी की बावडी, जगदीश चैक, जाडा गणेश जी व अम्बामाता मंदिर के बाहर भव्य महाआरती का आयोजन होगा। इस वर्ष कारोना काल के बाद तीन वर्ष बाद इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सर्व समाज, धार्मिक संगठनों, भक्तजनों मंे भारी उत्साह की लहर है। 8 अगस्त का निकलने वाली शाही सवारी के प्रभु महाकालेश्वर के दर्शन के लिए उत्साहित है।
आगामी 8 अगस्त को निकलने वाली शाही सवारी का पोस्टर लालसिंह जी झाला के सानिध्य में विभिन्न समाज से पधारे पदाधिकारी, धार्मिक संगठनों के अध्यक्षों, शिवभक्तों व उपस्थित प्रन्यास पदाधिकारी के सानिध्य में शाही सवारी का बैनर पोस्टर का विमोचन किया।
बैठक में दीक्षा भार्गव ने बताया कि मातृशक्ति के द्वारा अपने पूरी तैयारी के साथ शोभायात्रा में पूर्ण सहयोग करने व यात्रा में केसरिया पहनावे के साथ मंगल गीत व शिव भजन गाते चलने का निर्णय किया।
आज की बैठक में राजपूत समाज,गुर्जर गौड़ समाज, मालवीय लोहार समाज, खटीक समाज, सेन समाज, दाधीच समाज, विप्र फाउण्डेशन, गोस्वामी समाज, रथ यात्रा समिति, धर्मोत्सव समिति, शिव दल मेवाड़, महाकोलश्वर अन्न सेवा समिति, अक्षपात्र सेवा समिति, जीनगर समाज, कुमावत समाज, सोनी समाज, शाकद्वीपीय समाज, आमेटा समाज, पालीवाल समाज, सिन्धी समाज सहित विभिन्न संगठनों ने अपनी उपस्थित दी।
आज की बैठक में लालसिंह झाला, मावली विधायक धर्मनारायण जी जोशी, प्रन्यास उपाध्यक्ष महिम दशोरा, दिनेश मकवाना, राजेन्द्र श्रीमाली, मनोज मेहता, के जी पालीवाल, के.के. शर्मा, राकेश जोशी, भूपेन्द्र धाबाई, शेषमल सोनी, जसवन्त टांक, तेज शंकर पालीवाल, के.पी.पालीवाल, अनिल चैधरी, चन्द्रवीर सिंह राठोर, यतेन्द्र दाधीच, नागेन्द्र शर्मा, विष्णु लोहार, दिनेश मेहता, प्रदीप आमेटा, हरीश लोहार, चतुर्भुज आमेटा, पुरूषोत्तम जीनगर, कमल चैहान, शंकर कुमावत, योगेशगिरी गोस्वामी सहित कई गणमान्य मौजूद थे।