डूंगरपुर, 19 जून (ब्यूरो). शहर के बर्ड सेचूरी रोड पर कार को जबरन रोक कार में सवार युवक से जबरन शराब पीने पैसों की मांग कर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी भगवानलाल ने बताया कि शास्त्री कॉलोनी निवासी मानव पुत्र निलेश पंवार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थी 16 जून को अपनी कार लेकर रींग रोड़ पर पानवाडी के पास जा रहा था। इस दौरान अचानक पीछे से एक बाइक आई जिस पर तीन लडक़े बैठे हुए थे ने अपनी बाइक को चलती कार के आडे लगा कार को रूकवाया। उक्त तीनों लडके शराब पीने प्रार्थी से रूपयों की मांंग करने लगे। प्रार्थी के मना करने पर एक ने हाथ में पहने कड़े से प्रार्थी के सिर पर वार किया वही अन्य दो जनों ने लातों-घुसों से मारपीट की वही कार के शीशे फोड दिए। इस बीच पीछे से हुसैन पुत्र मुस्तफा बोहरा निवासी शास्त्री कॉलोनी भी अपनी कार लेकर आया तो बदमाशों ने उसेे भी जबरन रोका तथा शराब पीने पैसों की मांग करने लगे नही देने पर उसकी कार के साईड ग्लास तोड दिया तथा मारपीट की। युवाओं ने जैसे तैसे अपनी गाडिया छोडकर भागे। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने प्रकरण दर्जकर बदमाशों की तलाश शुरू की। पुलिस ने मुखबिर तंत्र की मदद से वस्सी फला कराता निवासी आरोपी अमन पुत्र सवा कटारा, नारायण पुत्र मणिलाल डामोर तथा मुकेश पुत्र वाला कटारा को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है।
Related Posts
-
निःशुल्क विधिक जागरूकता रथ को किया हरी झंडी दिखाकर रवाना
Udaipurviews23 hours agoउदयपुर, 18 जनवरी : राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में ताल्लुका विधिक सेवा समिति मावली द्वारा निःशुल्क विधिक जागरूकता रथ को हरी झंडी दि... -
सिक्योरिटी के नाम पर हड़पी करोड़ों की जमीन
Udaipurviews2 days agoउदयपुर, 17 जनवरी : जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत उधार लिए गए करोड़ों रुपए पर भारी ब्याज चुकाने के बावजूद सिक्योरिटी के रूप में रखी गई जमीन वापस न देने और उसे खुर्द-बुर्द ... -
साहित्य उत्सव समाज में जागरूकता और संवेदनशीलता लाने में सहायक – कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया
Udaipurviews2 days agoचित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव में के दूसरे दिन विभिन्न भाषा के सत्र सम्पन्न चित्तौड़गढ़ 17 जनवरी। सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया ने कहा कि साहित्य उत्सव समाज में ... -
वन विभाग में करोड़ों का गबन, अधिकारियों व कर्मचारियों पर मामला दर्ज
Udaipurviews3 days agoउदयपुर, 16 जनवरी : जिले की गोगुंदा रेंज में वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा फर्जी बिल, वाउचर और नियमों के विपरीत कार्य कर करोड़ों रुपये के गबन का मामला सामने आया है। इ... -
रेस्टोरेंट खोलने के नाम ठगे 36 लाख, कोर्ट के आदेश पर आरोपियों पर हुई एफआईआर
Udaipurviews3 days agoउदयपुर, 16 जनवरी : शहर के एक प्रतिष्ठित मॉल में रेस्टोरेंट खोलने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। दिल्ली निवासी सुशील और शैलेष आर्य नामक दो दलालों ने फर्जी दस्ताव... -
कुंभ में उठी सांवरिया सेठ और श्रीनाथजी मंदिर को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की मांग
Udaipurviews3 days agoचित्तौड़गढ़, 16 जनवरी: मेवाड़ में स्थित सांवरिया सेठ मंदिर और श्रीनाथ मंदिर को सरकारीकरण से मुक्त कराने के लिए महाकुंभ में आयोजित शंकराचार्य पीठ के परमाराध्य जगतगुरु श्री श्री १००८...