उदयपुर। सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेश्वर मंदिर में संचालित रामेश्वर गौ-शाला को आज दिनांक 26 अगस्त 2022 को लम्पी स्कीन डिजीज जैसी गौ-माता की चल रही बीमारियों की जांच की गई।
राजकीय पशु चिकित्सालय चेतक सर्कल के उप निदेशक डाॅ. शरद अरोड़ा के साथ पशु धन सहायक श्रीमती दिव्यानी आमेटा, अक्षिता, इन्द्रसिंह, कैलाश ने डाॅ. अरोड़ा के मार्ग दर्शन में गौ शाला में सभी गायों का परीक्षण कर उनकी संपूर्ण जांच कर मच्छर, मक्खियों से फैलनी वाली लम्पी स्कीन डिजीज के बारे में जानकारी देते हुए सभी गायों पर डेल्फी नाम दवा का छिड़काव किया एवं छोटे बछड़ों को दवाई व इंजेक्शन लगाए।
डाॅ. अरोड़ा ने प्रन्यास सचिव चन्द्रशेखर दाधीच से कहा कि गौ शाला में दो-तीन गायों को आंशिक बीमारी है जिन्हें अलग से बंधवाया। वह यह ध्यान रखने के लिए कहा है कि बीमारी से ग्रसित गौमाता जब तक ठीक नहीं हो जावें उन्हें अलग ही रखा जाए और उन्हें अलग से ही गौग्रास व पानी दिया जाये। गौ शाला में कार्यरत सुरेन्द्र मेहता, टींकू, लेहरा गमेती, शंभु गमेती को समय समय पर दवा के छिडकाव के बारे में बताया।