उदयपुर, 12 जुलाई। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने कहा है कि बाल श्रमिक का रेस्क्यू तभी सार्थक है जब उस बाल श्रमिक के परिवार का कोई भी बच्चा भविष्य में बाल श्रम से न जुड़ने पाए। इस कार्य के लिए समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें।
कलक्टर मीणा मंगलवार को जिला बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कलक्टर ने बाल संरक्षण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और बाल संरक्षण के लिए सभी को मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए।
कलक्टर ने कहा कि जिन गृहों में बालकों को आश्रय दिया गया है वहां सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहे, इस कार्य के लिए प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं ताकि वहां रहने वाले बालकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और उनकी बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति निर्बाध हो सके।
कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि ऐसे बच्चे जिनका पुनर्वास किया गया एवं संस्थानों और गृहों में निवासरत है ,उनके लिए षिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाए, जिससे उनमें उत्साह बना रहे।
कलक्टर ने विभागों और स्वयंसेवी संस्थाओं को यह भी निर्देष दिये कि रेस्क्यु किये गये बच्चों के प्रकरणों हर बच्चे की व्यक्तिगत केस स्टडी तैयार कर नियमित फोलोअप किया जाए। बैठक में अनियमित एवं रेस्क्यु किये गये बच्चों की प्रभावी निगरानी के लिए मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये तथा सूची पटवारी, ग्रामसेवक से साझा करने को कहा गया।
कलक्टर ने हाल ही में चलाए बालश्रम मुक्त उदयपुर अभियान में संबंधित विभागों एवं संस्थाओं द्वारा दिए गये समन्वित सहयोग की सराहना की और इस अभियान के दौरान या अन्य गतिविधियों के तहत रेस्क्यू किये गये बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के निर्देश दिए।
कलक्टर ने आगे भी बाल संरक्षण के क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम एवं अभियान चलाकर बाल श्रम व भिक्षावृत्ति में लिप्त बालकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने एवं सरकार की ओर से दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।
बैठक में राजकीय किशोर एवं संप्रेषण गृह के अधीक्षक हेमंत कुमार, बाल संरक्षण अधिकारी राजकुमार जीनगर, जिला बाल कल्याण समिति के राजीव मेघवाल, जिग्नेश दवे व शिल्पा मेहता, बाल अधिकारिता विभाग की अधिकारी मीना शर्मा, नारी निकेतन अधीक्षक वीना मेहरचंदानी आदि उपस्थित रहे।