प्रायोगिक नवचण्डी यज्ञ फिल्म का लोकार्पण 13 को

उदयपुर, 10 अगस्त। साहित्य संस्थान, जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ उदयपुर एवं राजस्थान संस्कृत अकादमी, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘‘प्रायोगिक नवचण्डी यज्ञ’’ फिल्म का लोकार्पण 13 अगस्त को होगा।
प्रयोगिक नवचण्डी यज्ञ फिल्म के निर्देशक डॉ. महेश आमेटा ने बताया कि फिल्म का स्वीकृत प्रकल्प पूर्ण होने पर राजस्थान संस्कृत अकादमी, जयपुर द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव, हार घर तिरंगा अभियान एवं संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में ‘‘प्रायोगिक नवचण्डी यज्ञ’’ फिल्म सीडी का लोकार्पण समारोह शिक्षा मंत्री  डॉ. बी.डी. कल्ला, प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ व राजस्थान संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ. संजय कुमार झाला के आतिथ्य में राजस्थान संस्कृत अकादमी सभागार जयपुर में होगा

सुथार मादडा गांव को इको टूरिज्म से जोड़ने पर हुई चर्चा
उदयपुर, 10 अगस्त। सुथार मादडा मे वन सुरक्षा एव प्रबंधन समिति की आम बैठक बुधवार को रखी गई। समिति के अध्यक्ष भगवान लाल ने बताया कि बैठक में सुथार मादडा गांव को इको टूरिज्म से जोड़ने पर चर्चा की गई और सुथार मादड़ा तालाब पर जर्जर भवन के पुनः निर्माण हेतु समिति ने सर्व सहमति से प्रस्ताव रखा। इस दौरान ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ने और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रभावी प्रयास करने पर चर्चा हुई। सुथार मादड़ा तालाव एक इको टूरिज्म स्थल के रूप में विकसित हो, इस पर सभी ने अपने सुझाव दिए। इस अवसर पर ग्रामीणों को औषधीय पौधे दिए गए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!