डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड रिकार्ड हेतु ऑनलाइन कवि सम्मेलन में करेंगे शिरकत

उदयपुर/ 19.08.2022/ विश्व भाषा अकादमी की राजस्थान शाखा के अध्यक्ष डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति (पंजीकृत राष्ट्रीय स्तर) संस्था द्वारा आगामी 21 अगस्त 2022 से 2 सितंबर 2022 तक आयोजित विश्व के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय वर्च्युअल कवि सम्मेलन में अन्य कवियों के साथ शिरकत करेंगे। इस वर्च्युअल कार्यक्रम में भारत सहित नेपाल, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, दुबई, मॉरिशस, सऊदी , ओमान सहित विश्व के 35 देशों हिंदी भाषीय साहित्यकार सम्मलित होंगे। यह कार्यक्रम 300 घण्टों तक अनवरत चलेगा। इस अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का सीधा प्रसारण बुलंदी के यूट्यूब चैनल के साथ-साथ हिंदी टाइम्स मीडिया कनाडा द्वारा, अमेरिका ,कनाडा,न्यूज़ीलैंड एवं ऑस्ट्रेलिया के स्थानीय चैनलों पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। डॉ. छतलानी ने बताया कि यह कवि सम्मेलन इंडिया वर्ल्ड रिकार्ड द्वारा दर्ज किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि गत वर्ष भी बुलंदी संस्था ने 207 घण्टे का वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था। इस वर्ष संस्था अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रही है। डॉ. छतलानी को बुलंदी संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी जो विगत दस वर्षो से साहित्य की साधना कर रहे हैं एंव संरक्षक पंकज शर्मा द्वारा लिखित निमंत्रण प्राप्त हुआ है। डॉ. चंद्रेश छतलानी इस कार्यक्रम में शामिल होकर वैश्विक स्तर पर उदयपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। वे जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!