चाकूबाजी के मामले में एक और अभियुक्त गिरफ्तार व एक बाल अपचारी डिटेन

उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थानान्तर्गत दिनांक 22.अगस् 2022 को प्रार्थी सनी पुत्र रामलाल निवासी कैलाश काॅलोनी, माछला मगरा, सुरजपोल ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 22 अगस्त 2022 को चुंगीनाका से सेक्टर 14 की तरफ पैदल जा रहा था कि रास्तें में इन्द्रा काॅलोनी निवासी जगदीश उर्फ जग्गु अपने 2-3 साथियों के साथ मेरा पीछा करते हुए आया व पुरानी रंजीश के चलते जगदीश उर्फ जग्गु ने मुझ पर जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर दिया। चाकू मेरे बांए हाथ की कलाई पर लगा। जिससे मेरे खून निकलने लग गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
प्रकरण में पूर्व में मुख्य अभियुक्त जगदीश उर्फ जग्गु को गिरफ्तार किया जा चुका है।
कुंदन कवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालयवश्री भुपेन्द्र सिंह वृताधिकारी वृत गिर्वाके निर्देशन में चैलसिंह थानाधिकारी, गोवर्धनविलास मय टीम द्वारा प्रकरण में शेष अभियुक्त विशाल पुत्र उंकार निवासी अमर नगर, मल्ला तलाई, अम्बामाता, उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफतार किया गया व एक अन्य बाल अपचारी को निरूद्ध किया गया। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू व मोटरसाईकल बरामद कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः चैल सिंह थानाधिकारी, गोवर्धनविलास, भगवतीलाल स.उ.नि.। गणेष सिंह हैडकानि.18, दिनेष सिंह कानि.678।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!