विसरल मेनुपुलेसन क्रेनीयोसेक्रल थैरेपी विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला
उदयपुर 27 अगस्त / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय संघटक फिजियोथेरेपी चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से विसरल मेनुपुलेसन क्रेनीयोसेक्रल थैरेपी विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के मुख्य वक्ता बेलजियम के विषय विशेषज्ञ डॉ. टोम मेयर ने क्रेनियो सेक्रल थैरेपी, विसरल मेनुपुलेसन के माध्यम से ओटोनोमिक सिस्टम डिसफक्शन कि बिमारियों जैसे कि उक्त रक्तचाप, मधुमेह, पेट से सम्बंधित बिमारियों में थेरेपी के माध्यम से निदान हेतु विद्यार्थियों को लाईव क्लास के माध्यम से समझाया। कोविड महामारी के बाद ओटोनोमिक डिसफंक्शन से होने वाली परेशानियो में ओस्टीयोपैथी विद्या से उपचार के सम्बंध में प्रतिभागियों को प्रेक्टिकल प्रशिक्षण दिया गया। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवेात ने कहा कि कोविड के बाद होने वाली बिमारियांे में इस विद्या से बिना दवा के उपचार संभव हुआ है। प्रारंभ में प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र मेहता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सेमीनार की जानकारी दी। सेमीनार में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।