कांग्रेस में हो संगठनात्मक चुनाव: नरूका

उदयपुर । कांग्रेस के निर्वाचन अधिकारी दशरथ सिंह नरूका ने कहा कि कांग्रेस में संगठनात्मक चुनाव जरूर होने चाहिए, लेकिन सर्वसम्मति से निर्णय हो तो बेहतर होगा।
नरूका बुधवार को रेतीस्टैंड स्थित किसान भवन में हिरण मगरी ब्लाॅक की बैठक ले रहे थे। इसमें उन्होंने संगठनात्मक चुनाव की जानकारी देते हुए संगठन को मजबूत बनाने की अपील की। पूर्व विधायक एवं गिर्वा प्रधान सज्जनदेवी कटारा ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर क्षेत्र में गहलोत व कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जन-जन तक प्रचार करने का आह्वान किया। बैठक की अध्यक्षता ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मेघवाल ने की। बैठक में सहवृत्त पार्षद मदन बाबरवाल, जिला कांग्रेस कमेटी सदस्य अर्जुन मेनारिया, हरीश आर्य, बसंत कष्यप, नारायण मेघवाल, किसान नेता विष्णु पटेल आदि उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!