उदयपुर के विगोरस मोटर्स ने की लांचिग

सफर का नया साथी बनी ओकी-90

उदयपुर, 03 अगस्त। ओकीनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत की नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के डीलर विगोरस मोटर्स, शोभागपुरा उदयपुर में बुधवार को अपना प्रीमियम प्रोडक्ट ओकी-90 लॉन्च किया। इस आधुनिक सुविधाओं से युक्त वाहन की लांचिंग समाजसेवी अरूण टांक और डीलर विगोरस मोटर्स, के प्रतिनिधि अरविन्द टांक ने की। अरूण टांक ने कहा कि आज के दौर में आम आम आदमी अपने बजट में इस वाहन को खरीदकर सरल परिवहन सुविधा का लाभ ले सकेगा। अरविन्द टांक ने बताया कि यह भारत की पहली स्कूटर हे जिसकी 16 इंच के टायर हे, यह एक चार्ज में 160 किलोमीटर चलती हे और 1 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज होती है, इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटा हे। OKHI-90 की बुकिंग शुरू हो चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि ओकीनावा विगोरोस मोटर्स अपना नया फ्लैगशिप स्टोर गैलेक्सी भी जल्दी उदयपुर में ओपन करने जा रही
हैं।

मिलेगी सब्सिडी

अरविन्द टांक ने बताया कि ओकीनावा के 8 स्कूटर आते जो की 65000 से 125000 तक के उपलब्ध हे, सभी आरटीओ गाड़ी पर 11500 तक की सब्सिडी राजस्थान सरकार द्वारा ग्राहक को दी जाती हे। अधिक जानकारी के लिए 7414888001, 7414888002 मोबाइल नम्बर पर जानकारी प्राप्त कर सकते हे।

By Udaipurviews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Posts

error: Content is protected !!