जयपुर, 28 जुलाई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने कहा कि आमजन की सकारात्मक व सहयोगात्मक भागीदारी से राजसंमद जिले के नाथद्वारा को विकसित व विश्वस्तरीय शहर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि आमजन को यहां सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो।
डॉ. जोशी गुरूवार को राजसंमद जिले के नाथद्वारा में दामोदर स्टेडियम में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टा व स्कूटी वितरण के समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आमजन की भागीदारी से नाथद्वारा में पानी, बिजली, सडक व आधारभूत ढांचे के विकास कार्य चल रहे है। उन्होंने दैनिक आम जीवन मे सूचना प्रौधोगिकी तकनीकी से आऎ बदलावों के बारे में भी बताया ।
डॉ. जोशी ने समारोह में प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत 188 पट्टो का वितरण व सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की योजना के अंतर्गत 23 स्कूटी का वितरण किया।
इसके साथ ही उन्होंने नगर पालिका नाथद्वारा को स्वच्छ भारत मिशन में सफाई व्यवस्था के लिये भी गई दो मशीनोें का लोकार्पण किया ।
डॉ. जोशी ने तेज गेंदबाज श्री भरत सिंह की प्रतिभा को सराहा इस अवसर पर नगर परिषद सभापति श्री अशोक टांक ने श्री भरत को क्रिकेट का एड किट भी प्रदान किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना, नगर पलिका आयुक्त श्री कौशल कुमार, समाजसेवी श्री हरिसिंह राठोैड, श्री देवकीनन्दन गुर्जर ने भी सम्बोधित किया।