अश्विनी बाजार व उदयपुर शहर के अन्य 13 व्यापारियों से लाखो रूपये की धोखधडी व ठगी कर सामान ले जाने वाले आरोपी 24 घण्टेमें गिरफ्तार व माल जब्त

उदयपुर। शहर के धानमण्डी थानान्तर्गत दिनांक 22 अगस्त 2022 को प्रार्थी योगेष सुराणा पुत्र लेहरसिंह सुराणा पेशा फर्निचर व्यवसाय, निवासी मकान नम्बर 02 वृद्वावन धाम, न्यू भुपालपुरा, हाल दुकान नम्बर 10ए अश्विनी बाजार, धानमण्डी जिला उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि मै मेरी फर्म अरावली फर्नीचर, अश्विनी बाजार, उदयपुर पर फर्नीचर का व्यवसाय करता हुं। गत 9 अगस्त 22 को एक व्यक्ति मुकेश का काॅल आया, और उसने मेरी दुकान से 16 कुर्सी के 29 बण्डल कुल 464 कुर्सिया (प्लास्टिक चेयर्स) का आर्डर दिया। जिसकी कीमत 1,57,500 रूपये है। इसके बाद मुकेश ने BOI बैंक शाखा देहली गेट का 1,57,500 रूपये का एक चैक दिया, इसके बाद मैने माल भेज दिया। मैने मुकेश द्वारा दिये गये चैक को दिनांक 16.08.2022 को बैंक में जमा किया तो चैक बाउंस हो गया। वगैरा रिपोर्ट पर परिवाद क्रमांक 245/2022 पर दर्ज कर जांच प्रारम्भ की, दौराने जांच सामने आया कि मुकेष ने जानबूझकर व धोखे में रखकर परिवादी योगेश सुराणा को उक्त खाते में बैलेन्स नही होते हुए भी चैक देकर सामान ले जाना पाया गया।
उक्त परिवाद की जांच से पाया गया कि आरोपी मुकेश दवे व अन्य सभी बहुत ही षातिर व बदमाश प्रवृति के हो आरोपीगणों ने अष्वनी बाजार मंे आफिस लगाकर उदयपुर शहर में(1) अंकित भार्गव पुत्र राजेन्द्र भार्गव निवासी म.न. 12 आई रोड भुपालपुरा, फर्म देवांष ट्रेडर्स से दो नोट गिनने की मषीन कीमत 16,800 रूपये (2) नितिन पारिक फर्म माई बैटरी व इन्वेटर, रेती स्टेण्ड, उदयपुर से06 बेटरी व 06 इन्वेटर अमेज कम्पनी के कीमत 99,900 रूपये, (3) विवेकसिंह राव फर्म बालाजी एग्रो सब सिटी सेन्टर, उदयपुर से मुंगफली तेल के 30 डिब्बे कीमत 80,700 रूपये, (4) अमरप्रित फर्म लुधियाना रेफ्रीजेटर षिवम रेजीडेन्सी से 04 एसी कीमत 1,54,000 रूपये, (5) अनुप वास्तव फर्म प्रिन्स इन्टर प्राईजेज गुरूद्वारा रोड, देहली गेट से 02 लेपटाॅप एचपी कम्पनी के मय बैग कीमत 1,14,000 रूपये, (6) त्रिलोक कस्तुरी, फर्म कस्तुरी ड्रायफ्रुट, कृशि मण्डी से 50 ड्रायफ्रुट गिफ्ट हम्पर बासकेट कीमत 1,74,500 रूपये (7) महिपालसिंह फर्म ष्याम मार्केटिंग सुखेर से 24 पंखा, 12 गीजर कीमत 85,186 रूपये, (8) दिग्विजय जोषी फर्म डीजीव्यू कम्प्यूटर से 02 डेल कम्पनी के लेपटाॅप कीमत 1,18,000 रूपये, (9) नितेष व्यास फर्म एम.एस. सोलर गुप्तेष्वर नगर तितरडी से 06 बेटरी इस्टमैन कम्पनी व 6 इन्वेटर लुमिनियस कम्पनी कीमत 1,02,011 रूपये, (10) विश्णु वैश्णव फर्म राजश्री इन्टर प्राईजेज इन्द्रा नगर सेक्टर 14 से 24 वाट स्ट्रीट लाईट 120, 36 वाट स्ट्रीट लाईट 120, 150 वाट फल्ड लाईट 30, 250 वाट फल्ड लाईट 30 कीमत 2,46,300 रूपये, (11)अंकित नागौर फर्म एवीएपी इन्टर प्राईजेज से 10 सूटकेष कीमत 30,000 रूपये, (12) दिपक दाधीच फर्म दिपक दाधीच रायपुर से काॅपर वायर 1.0 एमएम 25, 1.5 एमएम 29, 2.5 एमएमए 35, 4 एमएम 08 बण्डल, कीमत 1,47,426 रूपये सहित 13 लोगो से लाखो रूपये की धोखाधडी कर लाखो रूपयांे का सामान खरीद कर बिना रूपयो का चैक देकर सभी लोगो से माल खरीद कर अपने देबारी स्थित गोदाम में खाली करवा कर उक्त माल को ट्रकांे मे भरकर गुजरात की तरफ ले गये।जहा ये लोग सामान बेचने व छिपाने की फिराक में थे। इस सम्बन्ध मंे भी थाना भुपालपुरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
मामले की गम्भीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर ने ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहरव तपेन्द्र वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में गोपाल चन्देल थानाधिकारी धानमण्डी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन का किया गया।गठित टीम आसूचना के आधार पर गांव लिंगसथडी जिला बडोदा गुजरात पहुंची। जहां गांव लिंगसथडी के महाकाली मंदिर तथा जलाराम बापु मन्दिर परिसर के बरामदे में प्रकरण का माल मशरूका कुर्सिया मिली व अन्य सामान मन्दिर परिसर मंे पडा मिला, आस पास में आरोपी मुकेश दवे व अन्य की तलाश की जो मन्दिर परिसर मे छिपे हुए मिले, जिन्हे पकड कर नाम पता पुछा तो क्रमश अपना नाम 01. मुकेश दवे पुत्र मनभाई दवे, निवासी म0न0 06 साईबर क्रिस्टल, महाराश्ट्र हाल मोहनधुडा की चाली, राणिप, अहमदाबाद,गुजरात, 02. जयप्रकाश पुत्र जयशंकर दवे, निवासी गांव वनी जिला नासिंक, महाराश्ट्र, हाल स्वामीनारायण पार्क, न्यू नरोडा, अहमदाबाद, गुजरात बताया। दोनो अभियुक्तांे की निशादेही से थाने के प्रकरण का माल मशरूका कुर्सिया नग 464 व अन्य माल जिसमे कुर्सिया 356, टायर 06, लाईट स्ट्रीट 5 कार्टून, इनवर्टर बेटरी 06, पंखे 20, गीजर 10, ए.सी. 04, कम्प्रेशर 04, गद्दे मेटरर्स 3, वायर 50 बण्डल, ड्रायफ्रुट गिफ्ट हम्पर बासकेट 5, बैडसिट 5, लेपटाॅप 4, नोट गिनने की मशीन 01 को धारा 102 सीआरपीसी मे पृथक से जब्त किया।दोनो अभियुक्तों को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः
गोपाल चन्देल थानाधिकारी, धानमण्डी, विक्रमसिंह हैड कानि.1223 डीएसटी, यशपाल हैड कानि.1086, अनिल पुनिया कानि.1490 डीएसटी, उपेन्द्रसिंह कानि.2136़ डीएसटी, गजराज हैड कानि. साईबर सैल उदयपुर बालुराम स.उ.नि., कैलाश कानि.1819।

By Udaipurviews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Posts

error: Content is protected !!