उदयपुर। जिले के भीण्डर थानान्तर्गत महानिदेषक पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो की धरपकड अभियान के तहत श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक जिला उदयपुर श्री योगेश गोयल, भा.पु.से.,श्रीमती अंजना सुखवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेरवाडा-उदयपुर) के नेतष्त्व एवं श्री राजेन्द्र कुमार जैन आरपीएस वष्ताधिकारी वष्त वल्लभनगर के सुपरविजन में श्री पुनाराम पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना भीण्डर के नेत्त्व में दिनांक 17.06.2024 को कडेंचा भीण्डर रोड पर कडेचा गांव के पास श्री अरविन्द पिता पुनमाराम जाति विश्नोई उम्र 32 साल निवासी विष्नोेईयो का गोलिया ग्राम पंचायत बासंडा धनजी थाना रामसिन जिला जालौर व श्री उदयलाल पिता कजौड जी जाति डांगी उम्र 35 साल निवासी कुंथवास की भागल थाना खेरोदा जिला उदयपुर, द्वारा एक पिकअप मे अवैध मादक पदार्थ अफिम डोडा चुरा की तस्करी करते वक्त आरोपी उदयलाल डांगी व अरविन्द विश्नोई के कब्जे से 42 किलो 500 ग्राम अवैध अफिम डोडा चुरा जब्त किया जाकर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण पंजिबद्व किया जाकर अग्रिम अनुसंधान श्री रामेंग पाटीदार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना खेरोदा द्वारा किया जा रहा है। पेश अभियुक्तो की तलाश जारी है।
अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चुरा का परिवहन करते दो व्यक्ति गिरफतार
