वृद्ध महिला के गले से सोने की चैन लूट के मामले का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

डूंगरपुर, 06 जून (ब्यूरो) जिला पुलिस द्वारा जिले मे चलाये जा रहे वांछीत व ईनामी अपराधीयो की धरपकड़ अभियान के तहत वरदा थाना क्षेत्र में वृद्ध महिला से चेन लूट मामले में वरदा पुलिस ने लम्बे समय से वांछीत चल रहे हजार रूपये के ईनामी अभियुक्त को गिरफतार किया है। वरदा थाना प्रभारी ने बताया कि,  27 दिसंबर 2023 को महिला उसकी भांजी के साथ दोपहर में घर के आंगन बैठ कर गेंहू बीने का काम कर रहीं थी। तभी बाइक लेकर 2 बादमश आए और गले में पहनी 2 तोला सोने की चैन छीन भाग गये थे। पीड़िता की रिपोर्ट पर वरदा थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पूर्व मे एक अभियुक्त खंडी ओबरी उदयपुर राजकुमार उर्फ राजू पिता लिम्बाराम डामोर मीणा को गिरफ्तार कर सोने की चैन बरामद कर ली थी वही वारदात मे अन्य आरोपी बिलख कलावत केसरीयाजी जिला उदयपुर निवासी सिकन्दर पिता जीवा अहारी मीणा निवासी की तलाश थी जिसको टोप टेन व 7 हजार रूपये का ईनामी अपराधी घोषित किया गया। पुलिस ने विशेष टीम और मुखबीर तन्त्र व साईबर सैल की सहायता से आरोपी सिकंदर को डूंगरपुर से गिरफतार किया गया। पुछताछ पर अभियुक्त ने अपने साथी राजकुमार उर्फ राजू के साथ मिलकर टामटीया गावं व आसेला गांव में भी दो लूट की वारदात करना स्वीकार किया। अभियुक्त 8 वी कक्षा से रिकार्ड में अपना नाम सिकन्दर के स्थान पर तरूण कुमार मीणा पिता जीवा उर्फ जीवतराम के नाम से कागजात बनाकर रह रहा था। जिस कारण वह पुलिस की गिरफतारी से बचता रहता था।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!