उदयपुर। सखी क्लब मितवा सोसायटी ने आज अंबामाता स्थित प्रज्ञा चक्षु विद्यालय के बच्चों के साथ एक दिन बिताया उनके साथ खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की। उन्हें आत्मीय भाव से भोजन कराया।
सोसायटी की संरक्षिका मंजू सिंघटवाड़िया ने बताया कि उनके साथ एक दिन बितानें के पीछे मुख्य उद्देश्य यही कि उन्हें भी आत्मसम्मान का भाव अनुभव हो और वे प्रोत्साहित हो।
सह संरक्षिका सुनीता मोदी व निधि कुमट ने सभी को पुरूस्कार प्रदान किये। कार्यक्रम में मुख्य सहयोग नीतू सरूपरिया व रंजना चौधरी का रहा। इस अवसर पर मोनिका नाहर,मधु भण्डारी,तनु शुक्ला,रीमा माण्डावत, रेखा असावा व रेखा चोर्डिया सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।
महिलाओं ने प्रज्ञा चक्षु विद्यालय में बच्चों के साथ बिताया एक दिन,उनके साथ खेलकूद प्रतियोगिता की
