उदयपुर, 20 नवंबर 2022 । भारतीय संस्कृति अभ्युत्थान न्यास द्वारा संचालित केशव रक्त पेढी के अंतर्गत वीर सावरकर नगर के द्वारा शोभागपुरा विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
न्यास के सचिव पंकज पालीवाल ने बताया कि प्रतिमाह शहर के अलग अलग स्थानों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है एवं विगत 10 वर्षो से न्यास द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
वीर सावरकर नगर के रक्तदान कार्यक्रम संयोजक महेश रंगवानी ने बताया की शिविर में कुल 20 यूनिट रक्तदान किया गया एवं महिलाओं की भी भागीदारी रही, शिविर आर एन टी मेडिकल कॉलेज की टीम के सहयोग से किया गया।
शिविर में पुष्कर लोहार, पवन वैष्णव, गणपत लोहार, प्रकाश, भावेश, चंद्र कुमार, महेश श्रीमाली, दीपक प्रजापत, सुरेश शर्मा, भगवत सिंह, केशव दाधीच आदि ने रक्तदान किया एवं कार्यक्रम में सहयोग किया ।
न्यास के सचिव पंकज पालीवाल ने कहा कि समाज के ऐसे बंधु जो किन्ही कारणों से रक्त नही दे सकते या जिन्हें किन्ही बीमारियों के चलते रक्त लगातार निश्चित समय पर बदलना होता है या तात्कालिक जरूरतमंद उन सबकी सहायतार्थ भारतीय संस्कृति अभ्युत्थान न्यास समय-समय पर रक्तदान के कार्यक्रम करता रहता है। रक्तदान से प्राप्त होने वाले कार्ड उदयपुर संभाग से आये जरूरतमंदों के लिए सहायतार्थ उपलब्ध करवाए जाते है।
