अधीक्षक से मांगी घटना की तथ्यात्मक रिपोर्ट
उदयपुर, 20 जुलाई। उदयपुर नारी निकेतन की किशोरियों के कथित यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने पर जिला कलक्टर ने गंभीरता दिखाते हुए रविवार को नारी निकेतन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां निवासरत किशोरियों से संवाद किया। साथ ही विभागीय अधिकारियों को पूरे मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर नमित मेहता रविवार को नारी निकेतन पहुंचे। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता के के चंद्रवंशी सहित अन्य भी मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने नारी निकेतन का अवलोकन करते हुए वहां निवासरत किशोरियों और स्टाफ से संवाद किया। किशोरियों ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। जिला कलक्टर ने किशोरियों से आत्मीयता से संवाद करते हुए किसी भी तरह की परेशानी होने पर बेझिझक बताने को कहा।
जिला कलक्टर ने नारी निकेतन की एक पूर्व महिला की ओर से चिकित्सकके विरूद्ध दर्ज कराए प्रकरण की पुलिस जांच के साथ ही विभागीय स्तर पर जांच के निर्देश दिए। साथ ही पूरे मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए अधिकारियों को पाबंद किया।