उदयपुर में ‘बिज़कॉन’ का ऐतिहासिक आयोजन हुआ सम्पन्न: मुकेश माधवानी

बिजनेस लीडर्स और प्रोफेशनल्स का हुआ संगम, उद्यमियों ने साझा की सफलता की कहानियां 
बिजनेस सर्कल इंडिया का ‘बिज़कॉन कॉन्क्लेव’ बना संवाद और सहयोग का सेतु
मुख्य अतिथि श्रीजी हुजूर डॉ. लक्ष्यराज सिंह जी मेवाड़ ने भी किया संबोधित
उदयपुर। बीसीआई संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की झीलों की नगरी उदयपुर में गआयोजित ऐतिहासिक व्यापारिक सम्मेलन ‘बिज़कॉन’ ने व्यापार, नवाचार और नेटवर्किंग को एक साझा मंच पर लाकर नया इतिहास रच दिया।
देशभर से आए उद्यमियों, स्टार्टअप्स और व्यापारिक नेताओं ने इस मंच के माध्यम से अनुभव साझा किए, सहयोग के नए द्वार खोले और भविष्य की रणनीतियों पर सार्थक संवाद किया।
यह आयोजन न केवल शहर की कारोबारी पहचान को सशक्त बनाने वाला रहा, बल्कि उदयपुर को राष्ट्रीय व्यापार मानचित्र पर एक नई पहचान भी दिलाने में सफल रहा।
उदयपुर मैरियट होटल में आयोजित इस भव्य कॉन्क्लेव का आयोजन भारत के उभरते बिजनेस नेटवर्किंग ग्रुप ‘बिजनेस सर्कल इंडिया’ (बीसीआई) ने किया था।
यह कार्यक्रम न केवल शहर के व्यापारियों, स्टार्टअप्स और उद्यमियों को एक मंच पर लाया, बल्कि उन्हें व्यापारिक विकास, सहयोग और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा करने का एक अनूठा अवसर भी प्रदान किया। इस ऐतिहासिक सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्रीजी हुजूर डॉ. लक्ष्यराज सिंह जी मेवाड़ थे।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत और स्वागत : शाम 4 बजे से शुरू हुए इस कॉन्क्लेव का माहौल शुरुआती रजिस्ट्रेशन और नेटवर्किंग सेशन से ही जीवंत हो उठा, जहाँ देश भर से आए व्यवसायी एक-दूसरे से संवाद और परिचय किया। इसके बाद, एंकर ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा और उद्देश्यों को सामने रखा।
कॉन्क्लेव का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीजी हुजूर डॉ. लक्ष्यराज सिंह जी मेवाड़, बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी और प्रायोजकों की मौजूदगी में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसी के साथ, गणेश वंदना के माध्यम से कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया।
बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने अपने मुख्य स्वागत भाषण में इस आयोजन के पीछे की सोच, बीसीआई की यात्रा और इसके उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने व्यापार जगत के लिए नेटवर्किंग के महत्व पर जोर दिया और बताया कि बीसीआई कैसे इस दिशा में काम कर रहा है। इसके बाद, मुख्य अतिथि श्रीजी हुजूर डॉ. लक्ष्यराज सिंह जी मेवाड़ का भव्य स्वागत किया गया, जिसके बाद उनके प्रेरणादायी वक्तव्य ने पूरे सभागार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।
श्रीजी हुजूर डॉ. लक्ष्यराज सिंह जी मेवाड़ ने किया प्रेरित : कॉन्क्लेव की गरिमा को बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में श्रीजी हुजूर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ मौजूद रहे। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में व्यापार जगत की चुनौतियों और अवसरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उद्यमिता केवल लाभ कमाने का जरिया नहीं, बल्कि समाज के विकास में योगदान देने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। हमें नवाचार और नैतिकता को साथ लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज का समय सहयोग और समर्पण का है, जहाँ साझा प्रयासों से बड़ी उपलब्धियाँ हासिल की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी परंपरा और प्रौद्योगिकी के संतुलन के साथ ऐसे उद्यम विकसित करें जो केवल मुनाफे तक सीमित न रहकर समाज में भी सकारात्मक बदलाव लाएं। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यवसाय अपने मूल्यों और जिम्मेदारियों के प्रति सजग होता है, तभी वह दीर्घकालिक सफलता और सम्मान अर्जित करता है।
व्यापार खुद तक सीमित रखने के बजाय विस्तार पर दें ध्यान : मुकेश माधवानी
बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने अपने संबोधन में एक महत्वपूर्ण व्यावसायिक मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि हमें अपने व्यापार को केवल खुद तक सीमित रखने के बजाय उसके विस्तार पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
उन्होंने फास्ट-फूड चेन मैकडॉनल्ड्स का उदाहरण दिया। मुकेश माधवानी ने कहा कि मैकडॉनल्ड्स का मालिक भारत में नहीं रहता, लेकिन आज भारत के हर शहर में उसके आउटलेट हैं और उसका प्रोडक्ट धड़ल्ले से बिक रहा है। अगर वह यह सोचता कि मैं ही बर्गर बनाऊंगा, मैं ही बेचूंगा और मैं ही कमाऊंगा, तो वह कभी इतना बड़ा ग्लोबल ब्रांड नहीं बन पाता।
उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि हम स्वयं सब कुछ नहीं कर सकते, तो हमें फ्रेंचाइजी मॉडल पर विचार करना चाहिए। यह मॉडल व्यापार के विस्तार, ब्रांड की पहचान और लाभ को कई गुना बढ़ा सकता है। उनका यह वक्तव्य विशेष रूप से छोटे और मध्यम वर्ग के उद्यमियों के लिए बेहद प्रेरणादायक रहा।
विशेष सत्र और पैनल चर्चाएं : कॉनक्लेव में अतिथियों का सम्मान और उनका संबोधन भी हुआ। इसी क्रम में योग गुरु गुनित मोंगा ने अपना वक्तव्य दिया और उन्हें बीसीआई अध्यक्षों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में सदस्य परिचय का पहला राउंड हुआ, जहाँ सदस्यों को मंच से अपने व्यवसाय और कार्यों के बारे में संक्षेप में बताने का मौका मिला।
परिचय सत्र के बाद, यश खंडेलवाल ने अपने विचार साझा किए और मंच से उनका भी सम्मान किया गया। इसके बाद एक विशेष पैनल चर्चा का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों और उद्यमियों ने अपने अनुभव, चुनौतियों और व्यापारिक दृष्टिकोण को साझा किया। इस चर्चा ने उपस्थित सभी लोगों को नए विचार और प्रेरणा दी। पैनल स्पीकर्स को भी बीसीआई अध्यक्षों की ओर से सम्मानित किया गया।
“From Start-up to Scale-up” पर प्रेरक पैनल चर्चा 
कार्यक्रम की एक खास झलक रही पैनल चर्चा जिसका विषय था “From Start-up to Scale-up।” इस सत्र का संचालन अत्यंत दक्षता के साथ श्रीमती अमृता बोकड़िया और देवेंद्र सिंह करीर ने किया। पैनलिस्ट के रूप में उपस्थित थे—अरविंदर सिंह (Arth Diagnostic), परिक्षित टलेसरा (Kansoft Solutions) और अभिषेक सिन्हा (GoodDot)। सभी वक्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे उन्होंने अपने स्टार्टअप को स्केल किया। यह सत्र उपस्थित उद्यमियों के लिए काफी ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा।
बिजनेस प्रेजेंटेशन और सम्मान समारोह
कॉन्क्लेव के अगले चरण में सदस्य परिचय का दूसरा राउंड हुआ। इसके बाद, रिद्धि बालचंदानी का संबोधन और सम्मान हुआ। उनके पश्चात, कमलेश सेन ने अपने विचार साझा किए और उन्हें भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान बीसीआई अहमदाबाद के अध्यक्ष अनिल जी ने एक विशेष बिजनेस प्रेजेंटेशन दिया, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद उन्हें भी अन्य बीसीआई अध्यक्षों की ओर से सम्मानित किया गया। तीसरे और अंतिम राउंड में सदस्य परिचय का कार्यक्रम हुआ, जहाँ अंतिम समूह के सदस्यों ने अपने बारे में जानकारी साझा की।
कार्यक्रम का समापन प्रबंधन समिति को सम्मानित करने के साथ हुआ, जिन्होंने इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में दीपक ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों, आयोजकों, प्रायोजकों और सहभागियों का आभार व्यक्त किया।
आयोजन के मुख्य प्रायोजक और सहयोगी
इस सफल आयोजन में कई प्रमुख प्रायोजकों और सहयोगी संस्थाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य प्रायोजकों में आरके प्रॉपर्टी से रवि शर्मा और कृष्णा कौशिक, मध्या घी से रतन सिंह सोलंकी, इवेंटिव से तुषार जिंदल और डेकोर पार्टनर के रूप में आर्टिसन डिज़ाइन एंड डेकोर से मयूर कुमार शामिल थे। को-स्पॉन्सर्स में डी+ से रुखसाना साबुनवाला और स्वर्णा गोल्ड सिल्वर एंड डायमंड से सोनू जैन जुड़े थे। गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर से हेड मार्केटिंग कल्पेश चंद्र राजभर ने भी इस कार्यक्रम में सहयोग दिया। आयोजन की व्यवस्थाएं और समन्वय प्रेमलता कुमावत, भूमि त्रिवेदी और विवान बंसल ने संभाली।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!