आइडियाथॉन 2025 का सफल आयोजन
उदयपुर, 28 अक्टूबर। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, आईस्टार्ट राजस्थान एवं राजस्थान नॉलेज कॉर्पारेशन लिमिटेड  के संयुक्त तत्वावधान में आईस्टार्ट आइडियाथॉन 2025 का संभागीय आयोजन उदयपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ जिलों से विद्यार्थियों की टीमों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एपेक्स सचिव, जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन, कोफ़ाउंडर डॉ. महावीर चपलोत थे। विशिष्ट अतिथियों में अतिरिक्त निदेशक, जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग गिरिराज कुमार कथीरिया, अतिरिक्त निदेशक, डीओआईटी और सी श्वेता डामोर, अतिरिक्त निदेशक, खनन एवं भू-विज्ञान विभाग शीतल अग्रवाल, उप निदेशक, आई-स्टार्ट जीवन राम मीना, प्रमोटर एवं निदेशक, एचएमपीएल जिम्बाब्वे एन.के. जोशी तथा आरकेसीएल प्रोग्राम मैनेजर शरद शर्मा उपस्थित रहे। स्किलोनशन एडटेक प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक एवं सीईओ राघव शर्मा ने स्वागत भाषण में कहा कि स्कूल व कॉलेज के इन विद्यार्थियों के लिए ये अभिनव पहल है। नवाचार व उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए आइस्टार्ट आइडियाथोन का आयोजन किया गया है, जिसमें बच्चों ने अपने नवाचार, प्रोडक्ट, बिजनेस मॉडल को प्रदर्शित किया।
ज्यूरी पैनल में  सहसंस्थापक एबिलिटी एडवोकेसी – प्रबंधक ईचाय उदयपुर चौप्टर ऋत्विक जोशी, आपीलोक सॉफ्टटेक प्रा. लि. जय दवे, टेक कंसल्टेंसी रोनक तालदार, कार्यकारी निदेशक , टाई उदयपुर राहुल जीनगर एवं आई-स्टार्ट राजस्थान सौरभ वैष्णव और अन्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में तकनीक, शिक्षा, स्वास्थ्य, फिनटेक, पर्यावरण ,सामाजिक नवाचार, कृषि एवं साइबर सिक्योरिटी से जुड़े विषयों पर विद्यार्थियों ने अपने आइडिया प्रस्तुत किए। उदयपुर संभाग के स्कूल और कॉलेज श्रेणी से 100 से अधिक टीमों ने अपने आइडिया प्रस्तुत किए, जिनमें से 20 स्कूल और 20 कॉलेज टीमों को फाइनल राउंड में आमंत्रित किया गया।
मुख्य अतिथि महावीर चपलोत ने कहा आइडिया ही दुनिया बदलता है सोशल इंपैक्ट के साथ एक एंटरप्रेन्योर को इफेक्टिव एंड अफोर्डेबल सोल्यूशन पर फोकस करना चाहिए। परफेक्ट आइडिया की जगह कंप्लीट प्रोडक्ट एंड फास्ट एक्जीक्यूशन पर फोकस रखना जरूरी है।
प्रतियोगिता में विजेता टीमों को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रथम पुरस्कार एमजीजीएस गवर्नमेंट स्कूल के छात्र का फ्यूल इंडेक्टर प्रोडक्ट को 25,000,  हाइव टीम के  हनी मॉनिटरिंग सिस्टम प्रोडक्ट को द्वितीय 15,000 तथा  स्मार्ट सिस्टम क्रू टीम के वेस्ट मैनेजमेंट आइडिया को तृतीय 10,000 का नकद पारितोषिक मिला। कार्यक्रम के सफल संचालन में संदीप, आदर्श, ग्रोटेश, सूचना सहायक रविन्द्र शर्मा, हिमांशु मिश्र और नेहा सोलंकी, स्किलोनेशन टीम, आरकेसीएल टीम तथा अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। धन्यवाद ज्ञापन उपनिदेशक आइस्टार्ट जीवन राम मीना ने किया।
आईस्टार्ट, राजस्थान द्वारा संभाग स्तरीय आइडियाथोन-2025 का आयोजन
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                